इस व्यक्ति ने भरा 1.25 लाख रुपये का फाइन, वजह जान आपकी भी छूट जायेगी हंसी

वर्तमान में दुनिया भर में कोरोना का कहर चल रहा है जिस वजह से कई हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है, हाल ही में लॉकडाउन तोड़ने के चलते लाख रुपये फाइन भरना पड़ा है।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में रहने वाले एक व्यक्ति को बटर चिकन खाने की ऐसी इच्छा हुई कि वह अपने घर से करीब 32 किलोमीटर दूर गाड़ी शहर के केंद्र की तरफ चल पड़ा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर 1652 डॉलर का फाइन लगा दिया।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

बतातें चले कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन लगाया गया है जिस कारण से सिर्फ जरुरी सामान की दुकाने खुल रही है, वहीं एक जगह लोगों के इक्कठे होने सहित कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

वहीं अधिकारियों ने भी शहर के लोगों को हमेशा घर पर ही रहने तथा किसी भी तरह से भीड़ वाली जगह से दूर रहें को कहा है। यह समय आम जनता के साथ इसे रोकने के लिए सेवा में लगे फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए भी बहुत मुश्किल है।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

इन सब के बावजूद कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है और बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, इस कारण लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन भी लगाया गया है लेकिन लोग इसे भी नजरअंदाज कर रहे हैं।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

ऐसे लोगों में यह व्यक्ति भी शामिल है जिसे बटर चिकन खाने का ऐसा मन हुआ कि वह तलाश करते करते 32 किलोमीटर दूर पहुंच गया। लेकिन पुलिस ने उस पकड़ लिया और उस पर 1652 डॉलर का फाइन ठोका गया। ऐसा करने वाला अकेला व्यक्ति नहीं है।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

लॉकडाउन के 2 घंटे के भीतर ऐसे 24 लोगों को पकड़ा गया है जो बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। एक मीडिया सूत्र के अनुसार 24 घनेट में कुल 13,000 वाहन चेक किये गये हैं। इस व्यक्ति की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken: बटर चिकन खाने के लिए लॉकडाउन तोड़ किया 32 किलोमीटर का सफर, लगा बड़ा फाइन

कई लोग मजाक उड़ाते हुए यह भी कह रहे हैं कि यह अब तक का सबसे महंगा बटर चिकन प्लेट होगा। वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर के लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन ऐसे समय में सुरक्षित रहना भी बहुत जरुरी है।

Source: TIMESNOW

Most Read Articles

Hindi
English summary
Melbourne Man Violates Lockdown For Butter Chicken. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 20, 2020, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X