अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और इस्तेमाल दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं। अब मेघालय के मुख्यमंत्री, Conrad Sangma ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को लेकर कहा कि वह अपने कार्यालय तक आने-जाने के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का उपयोग करेंगे। सीएम ने अन्य विभागों और नागरिकों से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग शुरू करने के लिए भी कहा है।

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

ऐसा इसलिए क्योंकि यह हरित होने की दिशा में एक बड़ा कदम है और साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि "हम पर्यावरण की रक्षा करने और ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन पर जीवाश्म ईंधन के प्रभाव को कम करने के लिए अपना दायित्व पूरा करने में सक्षम हैं।"

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

मुख्यमंत्री, Conrad Sangma ने कहा कि वह जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी विभागों और राज्य के नागरिकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अधिक प्रमुख हो सके।

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "मुझे विश्वास है कि इससे न केवल कार्यालय का खर्च कम होगा बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि हम पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाएं।" अधिकारियों ने कहा कि "सीएम सचिवालय ने हाल ही में सीएम के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑर्डर दिया था और शुक्रवार को उसकी डिलीवरी कर दी गई।"

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हर माह बेहतर होती जा रही है। हाल ही में अप्रैल 2022 में हुई इलेक्ट्रिक कारों के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बीते साल अप्रैल माह के मुकाबले इस साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कहीं बेहतर हुई है। इस साल कंपनियों ने कुल 2,150 इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है।

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

अप्रैल 2021 से तुलना करें तो इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 260.13 प्रतिशत की बढ़त आई है, क्योंकि बीते साल अप्रैल में कुल 597 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। वहीं दूसरी ओर मंथ-ऑन-मंथ बिक्री को देखें तो मार्च 2022 के मुकाबले अप्रैल में इस सेगमेंट की बिक्री 40.67 प्रतिशत कम हुई है।

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

आंकड़ों के अनुसार मार्च 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की कुल 3,624 यूनिट्स बेची गईं थीं। स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अप्रैल 2022 में भारत में कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिक्री का 83.81 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। अप्रैल 2021 में Tata Motors ने कुल 1,802 यूनिट्स की बिक्री की है।

अब मेघालय के CM भी करेंगे इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल, औरों को भी इस्तेमाल की दी सलाह

वहीं अप्रैल 2022 में कंपनी ने कुल 429 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस साल कंपनी के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 320.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। हालांकि कंपनी द्वारा मार्च 2022 में बेची गई 3,435 यूनिट्स की बिक्री के आगे अप्रैल 2022 की बिक्री 47.54 प्रतिशत कम रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Meghalaya cm conrad sangma will ride on electric vehicles suggested to other details
Story first published: Monday, May 23, 2022, 16:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X