Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

अब भारत भी अमेरिका और यूरोप के जैसे इलेक्ट्रिक सुपर कार की रेस में शामिल हो गया है। मीन मेटल मोटर्स (MMM) नाम की एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने दावा किया है कि वह भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी (Azani) को बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट को शुरू किया है। इसे भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

मिलेगी जबरदस्त रफ्तार और रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजानी इलेक्ट्रिक सुपर कार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर रेस ट्रैक पर दौड़ेगी। इतना ही नहीं, यह 2 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस कार में 1000 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह सुपर कार एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक चलेगी।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

एमएमएम कंपनी की स्थापना साल 2012 में सार्थक पॉल ने की थी और इस ब्रांड को 2014 में शामिल किया गया था। इसका उद्देश्य भारत की पहली और एकमात्र प्रॉडक्शन हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सुपरकार बनाना था, जो भविष्य की अत्याधुनिक और टेक्निकल इनोवेशन के साथ आएगी।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

डिजाइन की बात करें तो, अजानी (Azani) सुपर कार का डिजाइन McLaren सुपर कार से प्रेरित है। कार की फ्रंट प्रोफाइल में पूरी तरह से ढाका हुआ पैनल लगाया गया है। बड़े साइड एयर वेंट्स में इंटीग्रेटेड शार्प एलईडी हेडलैम्प्स के साथ इसे स्लीक और आक्रामक लुक दिया गया है। कार का एरोडायनामिक डिजाइन सुपर कारों से प्रेरित है जो इसे आकर्षक बनाते हैं। Azani के पिछले हिस्से में टेललाइट के रूप में एक स्लीक LED स्ट्रिप दी गई हैं।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

इतनी होगी कीमत

स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि वह 2022 की दूसरी छमाही में इस कार का पहला प्रोटोटाइप पेश करेगी। इस सुपरकार की कीमत की बात करें तो MMM Azani (एमएमएम अजानी) की कीमत 1.20 लाख अमरीकी डालर से शुरू होगी जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 89 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद, MMM Azani की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

कंपनी का यह भी दावा है कि यह सुपरकार माइक्रो-प्लांट में बनाई जाएगी, जो पारंपरिक ऑटोमोबाइल निर्माण प्लांट की लागत के पांचवें हिस्से से भी कम होगी। इस तरीके से ब्रांड को पारंपरिक निर्माण प्रक्रिया की तुलना में कारों की कीमत को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। स्टार्टअप का लक्ष्य साल 2030 तक 34 मिलियन (3 करोड़ 40 लाख) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ 750 बिलियन डॉलर (करीब 5,564 अरब रुपये) मूल्य से ज्यादा के मार्केट सेगमेंट में अपनी पैठ बनाना है।

Azani: आ रही है भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 350 किमी प्रतिघंटा है टाॅप स्पीड, 700 किमी की रेंज

कंपनी ने कहा है कि उसकी 22 सदस्यीय टीम इस समय यूके, जर्मनी और अमेरिका के अपने टेक्निकल पार्टनर्स के साथ अनुसंधान एवं विकास, डिजाइन, एयरोडायनमिक्स और इंजीनियरिंग पर काम कर रही है।

Source: car and bike

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mean metal motors azani indias first electric supercar unveiled to launch soon
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X