TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
OMG! देखिए किस बर्बरता से एक महिला ने बच्चे पर चढ़ा दी कार
कभी कभी हमारे बीच कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जो हमारे जेहन को भीतर तक झकझोर कर रख देते हैं। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायल हो रही है जिसे देख कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। इस वीडियो में एक महिला मासूम बच्चे को कार से रौंदते हुए आगे निकल जाती है और उसके बाद जो होता है वो हैरान कर देने वाला है।
भारत दुनिया का सबसे खतरनाक ड्राइविंग वाला देश है। यहां पर ड्राइविंग सेंस दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे खराब है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये इंटरनेशनल रोड़ फेडरेशन द्वारा आयोजित किये गये एक सर्वे में सामने आया है कि दुनिया भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से 10 प्रतिशत अकेले भारत में होती हैं। ये आंकड़े किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। इससे ये साफ होता है कि भारत में ड्राइविंग को लेकर लोग किस कदर लापरवाह हैं।
हमारे देश में प्रतिदिन हजारो सड़क हादसे होते हैं। लोगों की लापरवाही का आलम ये है कि हाइवे और फास्ट लेन सड़कों को तो छोड़िए कॉलोनी, काम्पलेक्स, अपार्टमेंट के प्रेमिसेस तक में लोग इस कदर लापरवाही से ड्राइविंग करते हैं कि हादसे का शिकार हो जाते हैं। ये वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो भी ऐसे ही एक हादसे का जीता जागता प्रमाण है कि भारतीयों के जेहन में लापरवाही किस कदर पैबस्त है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक गली में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं। इस दौरान वहीं पर एक वैगनआर कार खड़ी रहती है। फिर एक महिला आती है और कार में बैठ जाती है। उसी बीच कुछ बच्चे कार के पास आ जाते हैं और एक बच्चे जमीन पर बैठकर अपने जूते के फीते बांधने लगता है। चूकिं वो बच्ची जमीन पर बैठा होता है इसलिए कार में बैठी महिला उस बच्चे को नहीं देख पाती है।
अभी वो मासूम बच्चा अपने जूते के फीते बांध ही रहा होता है कि तभी वो महिला बिना बच्चे को देखे बड़े ही लापरवाही से अपनी कार को पार्किंग से हटाने लगती है और कार बच्च्चे की तरफ बढ़ने लगता है। इससे पहले कि बच्चा कुछ समझ पाता है मौके से उठ कर भाग पाता वो महिला बड़ी ही बर्बरता से कार को बच्चे के उपर चढ़ा देती है।
कार उस बच्चे के उपर से गुजर जाती है और बच्चे जमीन से उठकर वापस अपने दोस्तों के बीच भाग जाता है। ये हादसा ऐसा है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायें। ये पूरा वाक्या मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। हालांकि इस हादसे में बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि वास्तव में बच्चे को कितनी चोटें लगी है।
कौन है हादसे का जिम्मेदार?
इस वीडियो को देखने के बाद सबके दिमाग में एक सवाल जरूर आयेगा कि, आखिर इस हादसे का असल जिम्मेदार कौन है। दरअसल, बच्चा अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। उस वक्त सभी बच्चे इधर उधर दौड़ लग रहे थें। इसके अलावा उस बच्चे की उम्र भी काफी कम है जो कि ये तय कर पाता कि उसे कहां रूकना चाहिए और कहां नहीं। वो बच्चा खेलते खलते अचानक से एक जगह जमीन पर बैठ जाता है और जूते के फीते बांधने लगता है।
दूसरी ओर वो महिला बिना किसी फिक्र के बड़े ही आसानी से कार में बैठती है और बिना आस पास की स्थिति का अंदाजा लगाये सीधे कार को आगे बढ़ा देती है। ये एक बेहद ही सामान्य सी बात है कि जब आप अपनी कार को पार्किंग से हटाते हैं तो उस वक्त कार में बैठने से पहले आस पास की स्थिति का मुआयना जरूर कर लेना चाहिए। इसके अलावा जब आप अपनी कार को आगे बढ़ाते हैं उस वक्त कार बढ़ाने से पहले हॉर्न बजाना बेहद ही जरूरी होता है।
यदि इस घटना में वो महिला कार को आगे बढ़ाने से पहले हॉर्न बजाती तो शायद उस बच्चे को कार का अंदाजा लगा जाता और उसे उतना पर्याप्त समय मिल जाता कि वो वहां से हट सके। लेकिन उक्त महिला ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और कार में बैठते ही कार को आगे बढ़ा दिया।
इतना ही नहीं इस वीडियो में उक्त महिला की लापरवाही का एक और मामला सामने आ रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार का एक दरवाजा ठीक प्रकार से बंद नहीं है और जब कार आगे की तरफ बढ़ती है उस वक्त कार का दरवाजा खुला ही रहता है। इससे ये साफ हो रहा है कि उक्त महिला ड्राइविंग को लेकर कितनी संजीदा है। ये उस बच्चे की किस्मत ही थी जो वो बच गया वरना जिस बर्बरता से महिला ने उस बच्चे के उपर से कार गुजारी थी उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मारुति सुजुकी वैगनआर में कंपनी बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है जो कि बच्चे की जान बचने का एक प्रमुख कारण है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते बच्चे को कार और जमीन के बीच इतनी जगह मिल जाती है कि वो स्वयं को कार के बीच में छिपा लेता है और जब कार उसके उपर से गुजर जाती है उस वक्त वो जमीन से उठता है और वापस अपने दोस्तों के बीच चला जाता है।
इस हादसे पर ड्राइवस्पार्क के विचार:
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे देश में ड्राइविंग को लेकर किस हद तक लापरवाह हैं। आये दिन सड़क पर भी ऐसे नजारे देखने को मिलते रहते हैं। इसके अलावा कार चालकों को भी इस बात का बखूबी ख्याल रखना चाहिए कि जब वो पार्किंग से अपनी कार को निकाले उससे पहले आस पास की स्थिति का मुआयना जरूर कर लें ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके। इतना ही नहीं अभिभावकों को अपने बच्चों पर भी नजरें रखनी चाहिए कि वो कहां पर खेल रहे हैं, बच्चों को ऐसी घटनाओं से सचेत होने के बारे में जानकारी देनी चाहिए।