20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

भारत जैसे देश में सड़क दुर्घटनाओं के चलते हर साल बहुत से लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ साल 2019 में ही भारतीय सड़कों और राजमार्गों पर 1,51,113 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

शुक्र यह है कार में सुरक्षा को लेकर सरकार कई कड़ें कदम उठा रही है। अब कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में कई सुरक्षा फीचर्स पेश करती हैं। जिनकी वजह से कार सवार लोगों की जान बच सकती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं दुर्घटना में वाहन के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बार भी सवारों की जान बची है।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

हाल ही में ऐसी ही एक घटना मारुति सुजुकी की सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा के साथ भी हुई है। जानकारी के अनुसार यह घटना साल 2019 की है, जिसमें एक मारुति ब्रेजा में चार लोग सवार थे और दुर्घटना के बाद सभी लोगों की जान बच गई।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

हालांकि इस सड़क दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मारुति ब्रेजा सड़क पर चलते हुए अचानक सड़क से उतर जाती है और सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में दो-तीन करके गिर जाती है।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी घटना के बाद भी मारुति विटारा ब्रेजा में सवार लोगों को कोई बड़ी चोट नहीं आई और एक नाबालिग समेत सभी लोग कार से बाहर आ गए थे। इस घटना की तस्वीरें सतारा, महाराष्ट्र के रहने वाले शुभम कदम द्वारा शेयर की गई हैं।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

इन तस्वीरों में मारुति विटारा ब्रेजा को नुकसान को देखते हुए दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार का फ्रंट प्रोफाइल और खासतौर पर बाईं ओर का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हुआ है। इसके अलावा इसका बोनट भी काफी बुरी तरह से मुड़ गया है।

20 फीट गहरी खाई में गिरकर भी मारुति विटारा ब्रेजा ने बचा ली सवारों की जान, जानें कैसे

बता दें कि दुर्घटना ग्रस्त हुई यह मारुति विटारा ब्रेजा बीएस4 मॉडल है। इसमें फिएट का 1.3-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है, जो कि 89 बीएचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Vitara Brezza Falls 20 Feet Down From Road Saves Occupant Lifes Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X