Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

मारुति सुजुकी वैगनआर भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय हैचबैक कार है। यह हमेशा भारतीय परिवारों के बीच एक पसंदीदा कार रही है क्योंकि यह कार इस सेगमेंट में काफी अच्छ स्पेस प्रदान करती है। मौजूदा समय में इस कार की लेटेस्ट-जनरेशन मौजूद है, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था।

Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

इस कार को अपने नए डिजाइन और फीचर्स की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। आम तौर पर हमने सड़कों पर सामान्य वैगनआर को ही देखा है, ऐसा इस लिए क्योंकि ज्यादातर लोग इस कार को सामान्य रखना ही पसंद करते हैं और इसे मॉडिफाई नहीं कराते हैं।

Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

लेकिन आज हम आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के एक मॉडिफाइड वर्जन को दिखा रहे हैं। यहां हम जिस वैगनआर को दिखा रहे हैं, उसे एक जीटी एडिशन के तौर पर मॉडिफाई किया गया है। इस कार का एक वीडियो रोहित मेहता साईं ऑटो एक्सेसरीज नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

इस वीडियो में एक हैवी कस्टमाइज मारुति वैगनआर को दिखाया गया है। अगले हिस्से की बात करें तो इसकी फ्रंट ग्रिल को हटा दिया गया है और इसमें आफ्टरमार्केट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक एलईडी स्ट्रिप देखने को मिलती है।

Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

इस ग्रिल में वैगनआर स्पोर्ट की बैजिंग भी दी गई है। इसके निचले हिस्से की बात करें तो यहां बम्पर के निचले हिस्से में रेड एक्सेंट दिया गया है। इसके अलावा इस कार के बोनट पर रेड कलर की पट्टी लगाई गई है। साइड प्रोफाइल में इसके ओरिजनल व्हील कैप की जगह पर आफ्टर मार्केट व्हील कैप का इस्तेमाल किया गया है।

इसके विंडो के नीचे क्रोम इंसर्ट दिया गया है और रेन वाइजर में भी क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इसमें लगाई गई रूफ रेल और ओआरवीएम ब्लैक कलर में रखे गए हैं। पिछले हिस्से में इसकी हेडलाइट की तरह ही टेल लाइट्स पर भी ग्लॉस ब्लैक कलर की गार्निश दी गई है।

Maruti WagonR Modified GT Edition: इस मारुति वैगनआर को बनाया जीटी एडिशन, लग रही शानदार

इसके रियर बम्पर पर रिफ्लेक्टर लैंप, निचले हिस्से में एलईडी लाइट्स और फॉक्स क्वाड एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर को भी प्रीमियम अपहोस्ट्री दी गई है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मॉडिफिकेशन में कुल 65,000 रुपये खर्च किए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki WagonR Modified Into GT Edition Looks Stunning Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X