Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक एक ऐसी कार जिसे अब तक कई तरह से मॉडिफाई किया जा चुका है और हमने आपको अब तक कई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मॉडिफिकेशन को दिखाया है। आज हम आपको एक नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मॉडिफिकेशन को दिखा रहे हैं।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

आज जिस मारुति स्विफ्ट के मॉडिफिकेशन को हम दिखाने जा रहे हैं, उसमें पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को नई मारुति सुजुकी स्पोर्ट में कन्वर्ट किया गया है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्पोर्ट यूपियन मार्केट में काफी प्रचलित है, लेकिन भारत में यह कार नहीं लॉन्च की गई है।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट केरल के रहने वाले नियाज नाम के व्यक्ति की है, जिन्होंने अपनी पुरानी मारुति स्विफ्ट को मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट में मॉडिफाई कराया है। इस मारुति स्विफ्ट को ब्लैक पेंट किया गया है और इसमें मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट के बॉडी किट का इस्तेमाल किया गया है।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट के बॉडी किट में नए फ्रंट और रियर बंपर, नई रेडिएटर ग्रिल, नया फ्रंट लिप स्पॉइलर, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूजर, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट और साथ ही नया रियर स्पॉइलर भी लगाया गया है। इसकी हेडलाइट और टेललाइट को भी आफ्टर मार्केट लगवाया गया है।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

इसके अलावा इस कार में ब्लैट टोन के साथ नए एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में बीएमसी कोल्ड एयर-इनटेक सिस्टम के साथ ही कस्टम एग्जॉस्ट सेटअप को लगाया गया है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि इसके इंजन को री-ट्यून किया गया है या नहीं।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

भारत में मौजूदा मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

Maruti Swift Modification: मारुति स्विफ्ट को स्पोर्ट वर्जन में किया मॉडिफाई, दिया शानदार लुक

जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी जल्द ही मारुति स्विफ्ट मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वैरिएंट को पेश करने वाली है, और इसमें ज्यादा ताक़तवर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा, जो मौजूदा इंजन से 7 बीएचपी ज्यादा पॉवर देगा।

Image Courtesy: niyas_7843/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift Modified Into Swift Sport Variant Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X