Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

पिछले साल ही मारुति ने 35 सालों से बिक रहे ओमनी वैन को बंद कर दिया है। मारुति ओमनी देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक थी। भारतीय बाजार में ऐसी कोई वैन नहीं है जो मारुति ओमनी की जगह ले सके। मारुति ओमनी कंपनी की सबसे अधिक समय तक चलने वाली कार है। कई लोग इस कार को मॉडिफाई करना भी पसंद करते हैं।

Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

हाल ही में मारुति ओमनी का मॉडिफाइड अवतार सामने आया है। इस मॉडिफाइड कार के लगभग सभी उपकरणों को ओरिजिनल रखा गया है ताकि इसका असली लुक बरकरार रहे। कार को मॉडिफाई करने का श्रेय कार्बन ऑटोमोटिव को जाता है।

Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

इस मॉडिफाइड ओमनी में कई जगह बदलाव किये गए हैं। इसमें सबसे खास इसके नए अलॉय व्हील हैं जिसमे चौड़े टायर लगाए गए हैं। इसके अलावा कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप भी लगाया गया है। कार के फ्रंट और बैक बंपर में भी बदलाव किया गया है जिससे कार हैवी दिखने लगी है। बंपर पर एलईडी इंडिकेटर लगाए गए हैं।

Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

कार के साइड पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें चार एग्जॉस्ट टिप भी लगाए गए हैं। कार की छत पर सामान रखने के लिए लगेज कैरियर भी लगाया गया है जो पूरी तरह से ढाका हुआ है।

View this post on Instagram

BLACK DEVIL On Road ✨✨

A post shared by ✨جاسم بن عبد الرشيد✨ (@the_r_p_m_shifter) on

कार को पूरी तरह से ग्लॉसी ब्लैक रंग में पेंट किया गया है जबकि खिड़कियों में ब्लैक टिंट शीशे लगाए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो अंदर लाल रंग का डैशबोर्ड और उपहोल्स्ट्री मिलता है।

Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

कार में आगे दो सीट और पीछे सिंगल सीट के साथ एक निकलने वाली सीट दी गई है। सभी सीटों पर लाल रंग का कवर लगाया गया है और कुशनिंग की गई है।

Maruti Suzuki Omni Modified: मारुति सुजुकी ओमनी को मिला नया अवतार, देखें वीडियो

कार का डैशबोर्ड ओरिजिनल ही रखा गया है। इसमें दिए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पहले की तरह ही हैं। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार मॉडिफाइड है और इसमें कई बदलाव किये गए हैं इसलिए इसे सड़कों पर चलना गैरकानूनी माना जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Omni modified features details video. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 13:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X