मारूति सुजुकी ऑटोप्रिक्स का हुआ आगाज, ये तीन प्रतिभागी बनें इनाम के हकदार

मारुति सुजुकी ऑटोप्ट्रिक्स 2017 की बैंगलुरू में शुरूआत हो गई है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

मारुति सुजुकी ऑटोप्लिक्स 2017 सीज़न 1 का बंगलुरू में शुरूआत हो गई। यह आयोजन रविवार को ऑटो म्यूज़ियम ग्राउंड में संपन्न हुआ। जहां ऑटोक्रॉस स्टेज पर बेहद ही शानदार तरीके से ट्रैक पर प्रतिभागियों को रन करने का मौका दिया गया।

मारूति सुजुकी ऑटोप्रिक्स का हुआ आगाज, ये तीन प्रतिभागी बनें इनाम के हकदार

आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता सातों दौरो की सीरीज में अगले कुछ महीनों में होना है। जिसका पहला दौर बंगलुरू में सम्पन्न हो गया है। यहां 100 से अधिक प्रतियोगी के बीच ऑटो म्यूज़ियम ग्राउंड में बनाई गई अल्ट्यूलेटेड ट्रैक पर कंपटिशन के लिए फाइट की गई।

मारूति सुजुकी ऑटोप्रिक्स का हुआ आगाज, ये तीन प्रतिभागी बनें इनाम के हकदार

इस दौर के विजेता दूसरे चरण में कोयम्बटूर में में भाग लेने। यह चरण अक्टूबर में होना है। इसी तरह यह प्रतियोगिता उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में अगले कुछ महीनों में भी आयोजित किया जाएगा। अगले छह दौरों में प्रतिभागी पुणे, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, इंदौर, गुड़गांव और गुवाहाटी में होंगे।

मारूति सुजुकी ऑटोप्रिक्स का हुआ आगाज, ये तीन प्रतिभागी बनें इनाम के हकदार

फाइनल चरण ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सम्पन्न होगा। पहले चरण की प्रतियोगिता में कुछ संसोधन के बाद फोर्ड के ड्राइवर नाजी मुद्दीन को 'फास्टेस्ट एमेच्योर' ट्रॉफी के रुप में 30,000 रुपये का चेक दिया गया।

मारूति सुजुकी ऑटोप्रिक्स का हुआ आगाज, ये तीन प्रतिभागी बनें इनाम के हकदार

इनाम पाने वालों में अन्य नाम ड्राइवर ध्रुव चंद्रशेखर का भी है जो कि वे भी 30,000 रुपये प्राप्त किए। इसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट की तेज महिला ड्राइवर सुप्रिया जंबुनाथन को 15 हजार और ट्राफी मिली। हालांकि अभी इस स्पोर्ट में कई चरण आने वाले हैं। इसलिए आखिरी सूची के लिए जरा वेट करें।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

मारुति सुजुकी ने लंबे समय से जमीनी स्तर पर मोटरस्पोर्ट को प्रोत्साहित किया है, जिसमें यह कदम बड़ा सराहनीय है। ऑटोप्रीक्स सीजन 1 के जरिए लोग मारुति सुजुकी से भी कनेक्ट हो सकेगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Round 1 (Bangalore leg) of the Maruti Suzuki Autoprix 2017 Season 1 which was held over the weekend, concluded at the Auto Museum Ground, in Bangalore on Sunday. The Autocross event allowed drivers to showcase their skills, driving at maximum attack in their respective classes, on a 1.8 kilometre-long dirt tra
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X