Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स कार की चाह रखने वालों का सपना होता है कि जिंदगी में एक बार वह अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स कार खरीदें। असल में एक ब्रांड न्यू स्पोर्ट्स कार की कीमत इतनी होती है कि एक आम नागरिक की पहुंच से बहार होता है। हालांकि, भारत में ऐसे कई कार मॉडिफिकेशन ब्रांड है जो लोगों को एक महंगी स्पोर्ट्स कार का सस्ता विकल्प दे रहे हैं।

Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

आपने प्रसिद्ध कार मॉडिफायर डीसी का नाम तो सुना ही होगा, जिन्होंने अपने कारखाने में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स और लग्जरी कारें डिजाइन। लेकिन यहां हम आपको बता रहे है एक ऐसे युवा के बारे में जिन्होंने मारुति ईको को मॉडिफाई कर एक स्पोर्ट्स कार बना दिया है।

Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

इस कार को देखकर आप पता नहीं लगा पाएंगे की यह कार मारुति ईको पर बनाई गई है। मारुती ईको एक बजट एमपीवी कार है जो करीब एक दशक से भी अधिक से भारतीय बाजार में बिक रही है। इस कार को कौशल ने बनाया है जो बचपन से ही कार डिजाइन करने में रूचि रखते थे। कौशल के पिता का कहना है कि वह देश में एक ऐसी सस्ती स्पोर्ट्स कार आए जिसे आम नागरिक भी खरीद सकें।

कौशल ने बताया कि इस कार को बनाने में उन्हें 2 साल लगे हैं। इस कार में इंजन पीछे की तरफ लगाया गया है, ठीक उसी तरह जैसे मारुति ईको में लगा होता है। कार के इंजन को ब्लैक ग्लास से बने केबिन के अंदर रखा गया है। कार में ऊपर उठने वाले दरवाजों के साथ पीछे स्पॉइलर भी लगाया गया है।

Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

कौशल का कहना है कि यह कार पूरी तरह हाथ से बनाई गई है इसलिए इसमें उतनी बारीकी से काम नहीं किया गया है जितनी मशीनों से की जाती है। कार कार पूरी तरह मेटल शीट से बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पहले इस कार के ढांचे को कार्बन फाइबर से डिजाइन किया गया था लेकिन परफेक्शन नहीं आने की वजह से इसे दोबारा स्टील से बनाया गया।

Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

इस कार को बनाने में 10-12 लाख रुपये का खर्च आया है। कार में आगे प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं जबकि पीछे एलईडी टेललाइट लगाया गया है। कार के बूट में स्टाइलिश नेट कवर लगाया गया है जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

Maruti Eeco Modified Into Sports Car: मारुति ईको को बना दिया स्पोर्ट्स कार, देखें वीडियो

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार इस तरह के मॉडिफाइड कार का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। नियम के अनुसार एक मॉडिफाइड कार को सड़कों के लिए एआरएआई सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Eeco modified into Lamborghini inspired supercar in video details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X