Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में घर के बहार खड़ी कारों के पहिये चोरी करने के मामले सामने आये थे। हमने एक ऐसे ही चोरी के बार में बताया था जिसमे घर के बहार खड़ी एक नई किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के पहिये चोरों ने चुरा लिए थे। अब ऐसी ही एक चोरी महाराष्ट्र के ठाणे में भी हुई है। ठाणे के चिखली पुलिस स्टेशन के नजदीक खड़ी एक मारुति सेलेरियो के चारों पहिये चोरों ने चुरा लिए हैं।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुणे के रहने वाले 30 वर्षीय रविंद्र बागचंद ने बताया कि मंगलवार की रात में पार्किंग की समस्या के कारण उन्होंने अपनी मारुति सेलेरियो कार को चिखली पुलिस स्टेशन के नजदीक खाली जगह पर पार्क किया था। चिखली पुलिस स्टेशन से कार की दूरी महज 50 मीटर ही थी और रात भर कार वहीं खड़ी थी।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जब दूसरे दिन सुबह वह कार की तरफ बढे तो देखा की कार एक बड़े से पत्थर के सहारे खड़ी है और उसके चारों पहिये निकाल लिए गए हैं। यह देख कर उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि पुलिस थाने के इतने नजदीक खड़ी की गई कार से ऐसी चोरी कैसे हो सकती है।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हालांकि, रविंद्र ने सामने ही स्थित चिखली पुलिस स्टेशन में कार के पहियों के चोरी होने की खबर दी और एफआईआर दर्ज करवाया। इस चोरी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और चोरों का पता लगाने में लग गई। पुलिस ने थाने के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को निकाला तो पता चला कि तीन चोरों ने रात में इस घटना को अंजाम दिया है।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फुटेज में पुलिस ने देखा कि तीनो चोर अलग-अलग वाहन से आए और केवल 20 मिनट में ही कार के चारों टायर और ब्रेक को निकाल कर ले गए। रात में रास्ता खाली होने के चलते इस घटना की किसी को भी भनक तक नहीं लगी।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रविंद्र ने पुलिस स्टेशन में कार के चरों टायर चोरी होने की शिकायत दर्ज की है जिसमे उन्हें 20,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज कर लिया है और चोरों की खोज बीन शुरू कर दी है।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बता दें कि दिल्ली में भी पिछले महीने चोरी के कुछ ऐसे ही मामले सामने आये थे। दिल्ली में दो दर्जन से अधिक कारों के टायर चुराने के मामले दर्ज हुए हैं। कार का पहिया चुराने वाले चोर अक्सर अंधेरे या कोने में खड़ी कारों को अपना निशाना बनाते हैं।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरियां काफी सुनियोजित तरीके से की जाती हैं। कार के चारों पहिये निकालना आसान नहीं है, इस तरह की चोरी को जल्दी अंजाम देने के लिए लगभग 3-4 लोगों की जरूरत होती है।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बड़ी कारों के अलॉय व्हील्स की सेकेंड हैंड बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है। ऐसे पहियों का इस्तेमाल खराब पहियों को बदलने या फिर मॉडिफिकेशन के लिए किया जाता है। एक अन्य घटना में सड़क किनारे खड़ी मारुति अल्टो की बैटरी चुरा ली गई। पार्किंग की कमी के कारण सड़क किनारे खड़ी कारों को आसानी से निशाना बनाया जा रहा है।

Car Wheel Theft: पुलिस स्टेशन के पास खड़ी कार के चोरों ने निकाले पहिये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पिछले कुछ महीनों में किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, वेन्यू जैसी कारों के साथ छोटी हैचबैक कारों के पहिये और बैटरी चुराने के कई मामले सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि पार्किंग की कमी के कारण घर के बहार कार खड़ी करना मजबूरी है, लकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो आम लोगों के लिए कार रखना मुसीबत बन जाएगा।

Source: Pune Mirror

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Celerio car wheel theft in Thane near Chikhali police station. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X