Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

भारत में पुरानी कारों के दीवानों की कमी नहीं है। कुछ लोगों को पुरानी कारों का इतना शौक होता है कि वे कार को मॉडिफाई करवा लेते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही कार के कुछ फोटो शेयर हो रहे है जिसका प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कार मारुति 800 (Maruti 800) है जिसे मॉडिफाई कर जिप्सी (Gypsy) बना दिया गया है। दोनों ही कारों का प्रोडक्शन मारुति ने बंद कर दिया है लेकिन दोनों ही कारों के दीवाने आज भी भारत में कम नहीं है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

दरअसल, यहां हम मारुति 800 की बात कर रहे हैं जिसे मॉडिफाई (modify) कर मारुति जिप्सी का रूप दे दिया गया है। यह फोटो हाल ही में फेसबुक (Facebook)पर पोस्ट की गई जिसे खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि इसे यह अवतार किसने दिया है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

लेकिन इस कार को जिसने भी तैयार किया है उसने इसके डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है और बारीकी से काम किया है। तस्वीरों में दिख रही मारुति जिप्सी जो असल में मारुति 800 है, इसपर हरे रंग का पेंट किया गया है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

आपको बता दें कि जिप्सी मारुति की सबसे पॉपुलर ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी थी जिसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जाता था। खासतौर पर इस कार का इस्तेमाल भारतीय सेना करती थी। आपने अक्सर परेड में या सेना के ड्रिल में इस कार पर सेना के जवानों को सवारी करते देखा होगा।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

हालांकि मारुति जिप्सी एक ऑफरोडिंग एसयूवी है जिसकी तुलना मारुति 800 से नहीं की जा सकती। लेकिन इसे मॉडिफाई करने वाले ने इस पर बेहतर काम किया है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

कार में दो एंट्री डोर के साथ सॉफ्ट टॉप रूफ दिया गया है जिसके लिए वॉटरप्रूफ फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इस मॉडिफाइड जिप्सी का इंटीरियर कैसा है इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

आपको बता दें कि भारत में कारों को मॉडिफाई करना गैरकानूनी है जिसके बारे में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया है। कार में कुछ छोटे मोठे बदलाव के लिए ही इजाजत दी गई है लेकिन इसके लिए भी आरटीओ से इजाजत लेना अनिवार्य है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

इस जिप्सी को देखने से एक बात तो सामने है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस असल जिप्सी की तुलना में कम है। साथ ही बॉडी पैनल भी ओरिजनल जिप्सी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह स्टैंडर्ड मारुति 800 की तुलना में काफी बड़ी नजर आ रही है।

Maruti 800 Modified Into Gypsy: मारुति 800 को मॉडिफाई कर बना दिया जिप्सी, वायरल हुई तस्वीरें

इस कार में जिप्सी के जैसा राउंड हैलोजन लैंप, बॉडी कलर बंपर और ब्लैक ग्रिल पर मारुति का लोगो दिया गया है। इस मारुति 800 जिप्सी मॉडल में अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

Image Courtesy: Facebook

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti 800 modified into Maruti Gypsy images viral on internet. Read in HIndi.
Story first published: Monday, April 26, 2021, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X