मनाली बाढ़ विडियो: तेज बहाव का शिकार हुई पर्यटकों की ये बस

भारी बारीश और बाढ़ के कारण मनाली में तबाही मची हुई है। ऐसे में वहां से कई दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों के घर, संपत्ति तो तबाह हुए ही लेकिन कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसा ही एक विडियो सामने आया है जिसमें ब्यास नदी के किनारे खड़ी पर्यटकों की बस देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में आ गई।

मनाली बाढ़ विडियो: तेज बहाव का शिकार हुई पर्यटकों की ये बस

सौभाग्य सो जो बस नदी में बही, उसमें कोई पर्यटक नहीं था। बस खाली ही खड़ी थी। भारी बारिश के कारण मनाली और लेह वाला हाइवे तो पहले ही बंद किया जा चुका है। हाईवे बंद हो जाने के कारण परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और लोग जहां के तहां फंसे पड़े हैं। हालांकि सरकार राहत और अन्य एजेंसियां राहत बचाव में लगी हुई हैं।

मनाली बाढ़ विडियो: तेज बहाव का शिकार हुई पर्यटकों की ये बस

नदी में बस बह जाने का जो विडियो आया है उसमें देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना भयानक है। बस किनारे खड़ी हुई थी। पर तेज बहाव के कारण, मिट्टी का कटाव भी हो रहा था। ऐसे में मिट्टी के कटने से और तेज बहाव से बस धीरे-धीरे नदे के प्रवाह में आ गई है और बहती चली गई। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं है कि बस नदी में डूब गई या कहीं किनारे पहुंच गई।

मनाली बाढ़ विडियो: तेज बहाव का शिकार हुई पर्यटकों की ये बस

भारी बारिश के कारण हिमाचल सरकार ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि उसके अगले आदेश तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

एक ही वर्ष में यह दुसरी बार है जब भारत का कोई राज्य भयंकर बाढ़ से पीड़ित है। हालांकि केरल के बाढ़ के समय देश सहित दुनिया भर के लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़या था, जिससे वहां के लोगों को कुछ सहायता मिल सके। अब इसी तरह जब हिमाचल प्रदेश और आस-पास के दुसरे इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई है तो लोगों को आगे आकर मदद करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Manali Floods: Tourist Bus Falls Into Beas River — Watch The Shocking Video! Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 24, 2018, 15:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X