कार ड्राईवर ने पेट्रोल पंप पर की ऐसी हरकत, वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक कार का चलन लगातार बढ़ रहा है लेकिन लोगों को अभी भी इसकी आदत नहीं लगी है। बरसों से लोगों को पेट्रोल-डीजल कार चलाने की आदत पड़ चुकी है, ऐसे में कई बार वहा पुराने आदत को दुहरा बैठते हैं और हंसी के पात्र बन जाते हैं।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

यूएस जैसे देश में इलेक्ट्रिक कार खूब धूम मचा रहे हैं तथा टेस्ला जैसी कंपनी इस क्षेत्र ममें राज कर रही है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार ड्राईवर पेट्रोल पंप पर चला गया और पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगा।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

लास वेगस शहर का एक टेस्ला 3 कार ड्राईवर इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है। सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि यह ड्राईवर अपने टेस्ला कार से निकलकर पेट्रोल डालने के लिए कार में जगह ढूंढता है लेकिन थोड़ी देर बाद उसे अहसास होता है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

यह वीडियो फेसबुक पर जस्टिन फ्लोम नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया था, इसमें रिकॉर्ड करने वाला सामने खड़े व्यक्ति का वीडियो शूट कर रहा था। जैसा कि देखा जा सकता है वह सबसे पहले कार से उतरता है और पंप को पकड़ कर जगह ढूंढने लगता है।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

आमतौर पर फ्यूल डालने की जगह साइड में होती है इसलिए वह वहां पर देखता है, इसके बाद वह कार के पीछे हिस्से में आकर डिक्की के अन्दर भी पेट्रोल डालने की जगह देखता है। हालांकि उसे यहां भी जगह नहीं मिलती, फिर उसे याद आता है कि यह इलेक्ट्रिक कार है तो वह पंप को रखकर कार में फिर बैठ जाता है।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

बतातें चले कि टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करती है तथा टेस्ला 3 कम्पनी के चार मॉडल में से एक है। कंपनी की इस कार में पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती है तथा यह सिर्फ चार्जिंग होने से चलती है। टेस्ला की कारें अपने अधिक रेंज के लिए जाने जाती है।

Man Tries To Fill Petrol In Electric Car: इलेक्ट्रिक कार में डाल रहा था पेट्रोल, पंप में हो गयी भारी बेज्जती

हालांकि इस व्यक्ति की हरकत कैमरे में कैद हो गयी और सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। हालांकि इस वीडियो को देख कर समझा जा सकता है कि यह व्यक्ति बेवकूफ है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह व्यक्ति अपने दोस्त की कार चला रहा था।

इस वजह से वह इलेक्ट्रिक कार के काम करने के तरीके से परिचित नहीं थे। हालांकि यह तो सामान्य सी बात है कि टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है तथा पेट्रोल कारें नहीं बनाती। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोग इलेक्ट्रिक कार को लेकर और भी जागरूक होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Tries To Fill Petrol In Electric Car.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X