पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

अगर इंसान चाह ले तो कोई भी काम उसके लिए कठिन नहीं होता है। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1,200 किलोमीटर का सफर स्कूटर से तय किया है।

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह व्यक्ति अपनी पत्नी को झारखंड से मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए लाया था। जानकारी के अनुसार यह एक आदिवासी दंपति है, जहां उस व्यक्ति का नाम धनंजय कुमार है और उसकी पत्नी का नाम सोनी हेम्ब्रम है।

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

इस दंपत्ति ने झारखंड के गोड्डा जिले के गंटा टोला गाँव से सेंटर फॉर डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन), ग्वालियर की यात्रा एक स्कूटर पर शुरू की थी। धनंजय अपनी पत्नी को एक स्कूल के शिक्षक के रूप देखना चाहता है और इसी इच्छा ने उसे इतनी लंबी और थकाऊ यात्रा के लिए प्रेरित किया।

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

धनंजय ने जहां चार राज्यों से होते हुए 1,200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, वही इस दौरान इस दंपत्ति ने बारिश के साथ-साथ खराब सड़कों का भी सामना किया है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते ट्रेन और बसों का संचालन अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुआ है।

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

इस परिस्थिति को देखते हुए ही इस दंपत्ति ने परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए स्कूटर का सहारा लिया। धनंजय कुमार ने इस बारे में कहा कि "चूंकि ट्रेन, बसें और परिवहन के अन्य साधन उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमने अपनी यात्रा को अपने दोपहिया वाहन से पूरा करने का फैसला किया।"

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

उन्होंने कहा कि "मेरी पत्नी जो कि अभी गर्भवती है, वह शुरू में इस कठिन यात्रा के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन मेरे इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प को देखने के बाद वह इस लंबी यात्रा के लिए सहमत हो गई। अगर मैंने ग्वालियर आने के लिए टैक्सी किराए पर ली होती, तो इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये होती।"

पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटर से तय किया 1,200 किमी का सफर

उन्होंने कहा कि "यह कीमत मेरे लिए बहुत ज्यादा है। हमारे पास जो भी छोटे-मोटे आभूषण हैं, उन्हें हमने 10,000 रुपये के लिए गिरवी रख दिया था। अब तक, हमने अपनी एक तरफ़ा यात्रा पर 5,000 रुपये खर्च किए हैं और एक कमरा किराए पर लिया है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Travels 1,200 Km With Pregnant Wife To Take- Her Exam Center Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 5, 2020, 13:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X