Just In
- 6 hrs ago
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पीछे भाग रहे लोग, 5 दिनों में ही हो गई बंपर बुकिंग
- 10 hrs ago
हीरो ने लॉन्च की जूम स्कूटर; अब जहां घुमाएंगे हैंडल वहां पहुंचेगी लाइट; जानें कीमत
- 12 hrs ago
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का सीएनजी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेगी जबरदस्त माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
- 13 hrs ago
पहले ग्राहक को डिलीवर हुई टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस, डिमांड इतनी कि वेटिंग पीरियड हुआ 1 साल के पार
Don't Miss!
- News
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 ओडिशा में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न, आयोजन की हो रही जमकर तारीफ
- Education
IBPS PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Movies
Shahrukh Khan मीडिया से हुए मुखातिब, Pathaan पर विवाद से रिलीज तक, दिया हर सवाल का जवाब
- Finance
Special FD : 400 दिन पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, चेक करें डिटेल
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Lifestyle
लॉन्ग टॉप से लेकर कुर्ती में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो इस तरह कैरी करें लेगिंग
- Technology
Xiaomi 11T और Poco F4 को Android 13-बेस्ड MIUI 14 OS अपडेट मिला
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बाप रे! 15 मिनट के सफर के लिए उबर कैब ने थमाया 32 लाख का बिल, जानिए पूरा मामला
एक आदमी ऑफिस से घर जाने के लिए कैब बुक करता है और जब वह घर पहुंचता है तो उसे सौ, हजार या कुछ लाख रुपये का नहीं बल्कि करीब 32.39 लाख रुपये का बिल थमा दिया जाता है। सोचिए यदि ऐसा वाकया आपके के साथ होगा तो आप पर क्या बीतेगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।

दरअसल एक शख्स को उस समय झटका लगा, जब उसने ऑफिस से घर वापस आने के लिए 15 मिनट की कैब बुक करी और इन चंद मिनटो की सवारी के लिए उसे 35,477 जीबीपी (लगभग 32.39 लाख रुपये) का कैब किराया बताया गया। बता दें कि जीबीपी ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग का शॉर्ट फॉर्म है। जो यूनिइटेड किंगडम की करेंसी है।

जिसके साथ यह घटना 22 साल की उम्र के शख्स ओलिवर कपलान के साथ हुई। उन्होंने अन्य दिनों की तरह उबर से एक कैब बुक की थी और अपने ऑफिस से लगभग 15 मिनट की दूरी पर विचवुड के एक पब के पास उतरने के लिए ड्रॉप-ऑफ स्थान निर्धारित किया। उस समय, कपलान को सफर के लिए 10.84 जीबीपी (करीब 989 रुपये) तक का किराए का अनुमान दिखा था।

लेकिन जब अगले दिन कापलान सुबह सो कर उठता है तो उसे उबर की ओर से एक परेशान करने वाला संदेश मिलता है, जिसमें लिख का आया था कि उनकी पिछली रात की सवारी का बिल लगभग 32 लाख रुपये का है।

कपलान ने तुरंत उबर से संपर्क किया और पता लगाया कि कैसे उससे एक छोटी सी सवारी के लिए इतनी बड़ी रकम बताई जा रही है। जब उबर ने इसको लेकर जांच-पड़ताल की तो उसने पाया कि ये सब कुछ तकनीकी समस्या के कारण हो रहा है।

दरअसल हुआ ये था कि उन्होंने जिस स्थान को खुद के उतरने के लिए चुना था हुबहू उसी नाम का एक स्थान ऑस्ट्रेलिया में भी था। जिसे उबर के ऐप ने तकनीकी रूप से समस्या होने की वजह से सेट कर दिया था। कुल मिलाकर कपलान को जो बिल मिला था, वह हजारों किमी की यात्रा के आधार पर तैयार किया गया था।

गनीमत यह रही कि, कपलान के खाते में इतनी बड़ी मात्रा में धनराशि नहीं थी जिसकी वजह से उबर उस राशि की कटौती नहीं कर पाया। यदि उसके खाते यह धनराशि होती तो शायद वह इससे हाथ धो बैठता। खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से बाद में उसे एक सिस्टम जनरेटेड संदेश प्राप्त हुआ।

यह घटना बड़ी ताज्जुब करने वाली लगती है। हालांकि यह अकेली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले 2020 में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है। जब एक अन्य ब्रिटिश छात्र ने एक गलती से गलत डेस्टिनेशन में प्रवेश करने के बाद 1,536 जीबीपी (लगभग 1.39 लाख रुपये) का बिल थमाया गया था।

यही नहीं बताया गया कि कैब में सफर कर रहा छात्र कैब में ही सो गया था और अपने पिकअप पॉइंट से 250 मील दूर पांच घंटे के बाद उठा, तब तक उसके लिए भारी भरकम किराए का बिल बन चुका था।