व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ इंस्पिरेशनल पोस्ट और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे 'देसी ह्यूमर' का नमूना बताया जा रहा है।

व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

9 सेकेंड के इस वीडियो में एक ऑटो को तीखा मोड़ लेते देखा जा सकता है। ऑटो मोड़ पर इतनी तेजी से मुड़ती है कि वह लगभग पलटने की कगार पर होती है और उसका एक पहिया हवा में उठ जाता है।

व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि मोड़ लेते समय यह ऑटो एक व्यक्ति को टक्कर मारने वाला होता है, लेकिन वह व्यक्ति उस ऑटो को अपने हाथों से धक्का देकर उसे वापस पहियों में लाकर पलटने से बचा लेता है।

व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

वीडियो के अंत में बताया जाता है कि यह ऑटो "ऑटो करेक्ट" की गई है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए आनद महिंद्रा लिखते हैं, "बहुत ही मजेदार, देसी 'टेक-ह्यूमर' का कोई जवाब नहीं है। मैं ऐसे ही मजेदार देसी चीजें देखना पसंद करता हूं।"

इस 9 सेकंड के वीडियो क्लिप को अबतक 1.13 लाख से ज्यादा व्यूज और 6.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर आनंद महिंद्रा के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

कुछ लोग ऑटो को पलटने से बचाने वाले व्यक्ति को 'बाहुबली' मान रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर उस व्यक्ति ने समय पर ऑटो को न रोका होता तो दोनों लोग हादसे का शिकार हो जाते।

व्यक्ति ने हाथों से धक्का देकर ऑटो को पलटने से बचाया, अनंद महिंद्रा ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो के अंत में 'ऑटो करेक्ट' टाइटल काफी सटीक बैठता है। जिस तरह उस व्यक्ति ने ऑटो को पलटने से रोका उसे वाकई में 'ऑटो करेक्ट' ही कहना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man saves auto from overturning Anand Mahindra says its hilarious. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X