मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चूना, लोन पर निकाली गई 28 कारों को बेच डाला

भारतीय बैंक बढ़ते हुए बैड लोन के कारण भारी दबाव में है। ऐसे में ग्राहकों द्वारा बैंक को धोका देकर लोन लेना बैंकों के लिए बुरा सपने जैसा है।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

केरल से एक खबर आई है जिसमे मां-बेटे की एक जोड़ी ने अलग-अलग बैंकों से कर्ज लेकर गाड़ी निकलवाई और पैसों के लिए उन्हें सेकंड हैंड कार बाजार में बेच दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां को तो पकड़ लिया पर बेटा अभी भी फरार है।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

श्यामला वेणुगोपाल (58) और बेटे विपिन कार्तिक (29) केरल के विभिन्न बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। विपिन कार्तिक ने अपनी नकली पहचान कश्मीर में काम कर रहे आइपीएस अफसर के रूप में बनाई हुई थी। बैंकों को नकली कागजात दिखाकर विपिन ने कई लोन पास करवा लिए हैं।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

बैंक से कर्ज लेने के लिए विपिन आइपीएस अफसर की वर्दी में फोटो और नकली सैलरी सर्टिफिकेट बैंक कर्मियों को दिखता था। विपिन के पास अपने बैंक बैलेंस के फर्जी कागजात भी थे जिसमे बैंक अकाउंट में भारी भरकम राशि दखाई जाती थी।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

मां श्यामला, विपिन की सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी नकली पहचान बनाई हुई थी और सारा काम हैंडल करती थी। लोन लेने के पहले बैंक में आधारकार्ड देकर नए खाते खुलवाए जाते थे और फिर लोन निकलवाया जाता था।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

मां-बेटे की इस जोड़ी ने कई बैंकों को ये फर्जी कागजात दिखा कर अबतक 28 कार खरीद चुके थे। पुलिस के अनुसार इन कारों को सकेंड हैंड कार मार्केट में बेच दिया जाता था।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

केरल पुलिस के अनुसार 12 कारों को गुरुवायुर स्थित बैंक से लोन की अर्जी पर निकला गया था जबकि अन्य 16 कारों को अलग-अलग जगह स्थित बैंकों से लोन पर निकाला गया था।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए सामान में एक डायरी मिली है जिसमे बैंकों से लोन पर निकाले गए कारों का विवरण दर्ज है। पुलिस ने दोनों से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट और एक हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

आश्चर्य की बात है कि बैंक कर्मियों को इस फ्रॉड की भनक तक नहीं लगी। लेकिन पुलिस ने एक दिन विपिन को फर्जी पुलिस वर्दी में गुरुवायुर के श्री कृष्णा मंदिर के पास पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इससे विपिन का भेद पुलिसवालों के सामने खुल गया।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

मां-बेटे के नाम गुरुवायुर के ही इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर के साथ 25 लाख रुपये और कुछ सोने की धोखाधड़ी की बात भी सामने आई है।

मां-बेटे की जोड़ी ने बैंक वालों को लगाया करोड़ों का चुना, लोन पर निकली गई 28 कारों को बेच डाला

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस समय भारतीय बैंकों पर बैड लोन का दबाव बहुत ज्यादा है। विजय मालया और नीरव मोदी जैसे बिजनेसमैन बैंकों का हजारों करोड़ों रूपया गबन कर बैठे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी बैंकों के लिए खतरनाक है साथ ही इसका बुरा असर सीधा देश की अर्थव्यस्था पर पड़ता है।

Source: Manorama News

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man poses as IPS officer cheats banks. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X