इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

मोटरसाइकिल कलेक्शन का शौक अपने आप में खास है। भारत में कई क्रिकेटर्स, बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के पास एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल के कलेक्शन हैं। खैर यहां हम बात करने वाले हैं मोटरसाइकिल कलेक्शन का शौक रखने वाले एक ऐसे व्यक्ति की जिसके पास 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 20 से अधिक मोटरसाइकिलें हैं।

इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

खास बात यह है कि ये सभी क्रूज मोटरसाइकिलें हैं। गुजरात में अहमदाबाद का रहने वाले इस शख्स के पास Bajaj Avenger और Harley-Davidson से लेकर Kawasaki Ninja बाइक तक है। वे बताते हैं कि उन्होंने साल 2002 से ही बाइक कलेक्शन करना शुरू कर दिया था। आइये नजर डालते हैं उनके क्रूजर बाइक के कुछ कलेक्शन पर...

इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

Indian Roadmaster

Indian Roadmaster कुछ सबसे आरामदायक क्रूजर बाइक्स में शुमार है। इस शख्स के अनुसार Indian Roadmaster क्रूजर बाइक की दुनिया में रोल्स रॉयस के जैसी है। उनके पास लाल रंग की Indian Roadmaster क्रूजर बाइक है जिसे वे हाईवे पर चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Bajaj Avenger

Bajaj Avenger इस सख्स की कुछ सबसे पहली क्रूजर बाइक्स में रही है। उसने अपनी Bajaj Avenger को भड़कदार पीले रंग में पेंट करवाया है। यह बाइक काफी पुरानी है लेकिन आज भी शानदार परफॉरमेंस देती है।

इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

Harley Davidson Breakout

Harley Davidson यह बाइक भारत की ख़राब सड़कों के कारण ज्यादा नहीं बिकी। इस बाइक को कंपनी ने भारत में 2017 में लॉन्च किया था लेकिन काफी कम बिक्री के चलते 1.5 साल बाद इसे बंद कर दिया गया। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस कम है इसलिए सड़क के छोटे-मोटे गड्ढों में भी यह बाइक अच्छी नहीं चलती है।

इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

Triumph Thunderbird

Triumph Thunderbird के बारे में काफी कम लोगों को ही पता है। इस बाइक का दमदार 1700cc का इंजन इसे हाईवे में बेहतरीन स्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह बाइक 96 Bhp का अधिकतम पावर जनरेट करती है। पॉवरफुल इंजन के कारण बाइक का कुल वजन 340 किलोग्राम है। Triumph Thunderbird 19 से 20 किलोमीटर की माइलेज देती है।

इस शख्स के पास है Cruiser Bikes का अनोखा कलेक्शन, 3.5 करोड़ रुपये की हैं 20 मोटरसाइकिलें

BMW K 1600 B

इस बाइक में कार्बन फाइबर से बने बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके चलते इस बाइक को यूनिक रंग मिलता है। BMW K 1600 B असल में Honda Glodwing की प्रतिद्वंदी बाइक है। दोनों बाइक एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है। इन बाइक्स की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा होती है।

Image Courtesy: MotoGrapher

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man owns 20 cruiser motorcycles worth Rs 3.5 crore Honda Goldwing, Harley Davidson, Indian and More. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X