क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से आम जन परेशान हैं वहीं कई लोग इसका विरोध अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं। एमपी में एक क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार के तौर पर पेट्रोल से भरा एक डब्बा देकर विरोध करने का नया सामने आया है। भोपाल में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को पुरस्कार के रूप में 5 लीटर पेट्रोल दिया गया है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

दरअसल, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भोपाल के करोंद इलाके में स्थानीय लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। फाइनल मुकाबले मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी को पुरस्कार में 5 लीटर पेट्रोल से भरा एक डब्बा दिया गया जिससे यह खबर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर चर्चा में आ गई।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी को जब मंच पर पुरस्कार लेने के लिए बुलाया गया तो सभी हैरान रह गए। उन्हें 5 लीटर पेट्रोल से भरा हुआ एक कैन दिया गया। इसे देख मैदान में ठहाके लगने लगे।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

टूर्नामेंट के आयोजक मनोज शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने का इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

पेट्रोल के कैन के ऊपर लिखा हुआ था कि 'मोदी ब्रांड अनमोल पेट्रोल', 5 लीटर की कीमत 510 रुपये। साथ ही पीएम मोदी की एक तस्वीर भी लगी हुई थी। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है। एमपी के कई इलाकों में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये के पार है। वहीं, साधारण पेट्रोल भी 98 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध देश में लगभग हर जगह हो रहा है। हाल ही में नेपाल से पेट्रोल की स्मगलिंग की खबर भी सामने आई है। नेपाल से सटे बिहार के अररिया जिले में पेट्रोल की समग्लिंग की खबर भी चर्चा में है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, पुरस्कार में मिला 5 लीटर पेट्रोल

बताया जाता है कि नेपाल में पेट्रोल भारत के मुकाबले 22 रुपये सस्ता है। भारत में कई शहरों में पेट्रोल 93 रुपये से 100 रुपये प्रतिलीटर में बिक रहा है वहीं नेपाल में पेट्रोल की कीमत 70.62 रुपये प्रतिलीटर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man of the match player gets 5 litre petrol as prize in cricket tournament. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 4, 2021, 19:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X