इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

पूरी दुनिया में लोग कैशलेस लेन-देन की ओर रुख कर रहे हैं। जहां एक ओर डिजिटल लेन-देन सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहीं कभी-कभी इसके द्वारा गलतियां भी हो जाती हैं। जिसका भुगतान लगभग हर बार रकम अदा करने वाले को भुगतना पड़ता है।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

ऑनलाइन पेमेंट करते हुए कई बार सर्वर धीमा होने या किसी तरह की गड़बड़ होने के चलते कभी-कभी पैसा कट जाता है और पाने वाले के अकाउंट में नहीं पहुंचता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जहां एक व्यक्ति ने गलती से 28 टेस्ला कारों को ऑनलाइन खरीद लिया।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

जी हां, यह मामला जर्मनी के बर्लिन का है, जहां एक व्यक्ति ने टेस्ला मॉडल 3 की 28 यूनिट गलती से खरीद लीं और इन सभी टेस्ला कारों की 1.4 मिनियन यूरो यानी करीब 11.87 करोड़ रुपये कीमत भी ऑनलाइन की अदा कर दी है।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

एक ऑनलाइन डिस्कशन प्लेटफॉर्म पर बातचीत करते हुए ‘बलौन-मैन' नाम के इस व्यक्ति ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उसका कहना है कि वह अपने पिता के साथ टेस्ला मॉडल 3 की एक कार को बुक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर गया था।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

लेकिन इस दौरान उसने और उसके पिता ने गलती से 27 और टेस्ला मॉडल 3 को बुक कर दिया और उसकी पेमेंट भी कर दी। जानकारी के अनुसार इस परिवार ने टेस्ला की नई मॉडल 3, जिसमें ऑटो पायलट का फीचर दिया गया है, उसे बुक किया था।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

लेकिन जानकारी के अनुसार टेस्ला की वेबसाइट पर कोई गड़बड़ हो गई। वेबसाइट पर सारा काम करने के बाद जब उस व्यक्ति के पिता ने ‘सबमिट' बटन दबाया तो वेबसाइट के पेमेंट ईशु बताते हुए ऑर्डर प्लेस नहीं किया था, जबकि उन्होंने अपने पेमेंट डीटेल्स सही भरे थे।

इस व्यक्ति ने गलती से खरीद लीं 28 टेस्ला कारें, बैंक से कट गए 11.87 करोड़ रुपये

अचानक ही वेबसाइट ने पेमेंट को कन्फर्म कर दिया और 28 टेस्ला मॉडल 3 कारों की बुकिंग कन्फर्म कर दी। इसके लिए वेबसाइट पर 1.4 मिलियन यानी करीब 11.87 करोड़ रुपये उनके अकाउंट से भी कट गए। साथ ही यह जानकारी भी दी कि प्रत्येक कार पर 100 यूरो का नॉन-रिफंडेबल चार्ज भी लागू है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Mistakenly Bought 28 Tesla Model 3 Cars For 1.4 Million Euros Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X