Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

'जाको राखे सइयां मार सके न कोए' जी हां यह बात सच है कि जिस व्यक्ति पर उपरवाले का हाथ होता है, उसका मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती है। केरल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति अपनी मौत को चकमा दे देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस घटना को अविश्वसनीय बता रहे हैं।

Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

यह वीडियो केरल के कोल्लम जिले का बताया जा रहा है। इस घटना का पूरा वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दिखाया जाता है कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे चल रहा है। सड़क पर एक-दो गाड़ियां जा रही हैं।

Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

तभी एक पिकअप ट्रक बिजली की रफ्तार से उसके बगल से गुजर जाती है। पहले तो व्यक्ति को समझ में नहीं आता है कि उसके बगल से इतनी बड़ी चीज गुजर गई, लेकिन फिर वह अपना होश संभालता है तो उसे पता चलता है कि यह एक पिकअप ट्रक है।

ट्रक को आगे देख वह व्यक्ति घबरा जाता है और सड़क पर ही भागने लगता है लेकिन फिर वह रुक जाता है और देखता है कि उसे कुछ हुआ तो नहीं। आश्चर्य की बात यह है कि इस गाड़ी के इतनी बगल से गुजरने के बाद भी उसे खरोच तक नहीं आती है।

Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और अब तक हजारों बार शेयर की जा चुकी है। लोग इस व्यक्ति को 'किस्मत वाला' बता रहे हैं।

Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

मनोरमा न्यूज के अनुसार यह व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला श्री कुमार बताया जा रहा है, जो काफी वर्षों से केरल में रह रहा है।

Kerala Man Escapes Close Hit: तेज रफ्तार गाड़ी से टकराने से बचा यह आदमी, देखें वीडियो

वह सुबह काम पर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। उसने बताया कि वह काम पर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद वह सदमे में पड़ गया और बिना काम पर गए वापस अपने घर लौट गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man in Kerala escapes close hit from speeding vehicle video details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 24, 2020, 19:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X