Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, ड्राइवर की गई जान

अक्सर लोग गूगल मैप का इस्तेमाल रास्ता जानने के लिए करते हैं लेकिन कई बार गूगल मैप पर आँख बंद कर भरोसा करना भारी भी पड़ जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के अहमद नगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमे एक कार ड्राइवर गूगल मैप पर दिखाए रास्ते पर चलते हुए काल के गाल में समां गया। कार में दो लोग सवार थे जिसमे एक की जान बचा ली गई है, जबकि कार चला रहे ड्राइवर की मौत पानी में डूबने से हो गई।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

Cartoq की एक रिपोर्ट के अनुसार कार सवार दो लोग पुणे से अहमदनगर ट्रेकिंग के लिए निकले थे, लेकिन कलसुबाई में रास्ता भटकने के कारण उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया। गूगल मैप को फॉलो करते हुए वे एक डैम के सामने पहुँच गए। हालांकि, ड्राइवर ने पानी देख कर गाड़ी रोक दी लेकिन मैप पर पानी के बीचों-बीच एक छोटा पुल होने की सूचना मिल रही थी।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

उस वक्त काफी रात हो चुकी थी और ज्यादा न सोचते हुए ड्राइवर ने गाड़ी को गूगल मैप के दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ाने का फैसला लिया। ड्राइवर ने जैसे ही अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाया, गाड़ी पानी में डूबने लगी। इतने में ड्राइवर के साथ बैठा अन्य व्यक्ति गाड़ी से बहार आ गया और जैसे-तैसे तैर कर अपनी जान बचाई।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

हालांकि, कार चला रहे ड्राइवर को तैरना नहीं आता था और वह कार में फंस गया और डूबने से उसकी मौत हुई। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच शुरू की तब पता चला कि जिस रास्ते पर गाड़ी आगे बढ़ रही थी, वहां एक छोटा पुल था जो लगभग चार महीने से पानी के अंदर डूबा हुआ था।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

हालांकि, गूगल मैप पर पूल के डूबने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि डैम पर बना पुल साल में 3-4 महीने पानी के बढ़ने की वजह से डूब जाता है। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी होने के कारण वह इस पुल पर नहीं जाते।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

सुबह होने पर कार को डैम से बहार निकला गया जिसमे ड्राइवर की लाश मिली। इस घटना के पहले भी कई लोग गूगल मैप को फॉलो करने के चलते मुसीबत में फंस चुके हैं। पिछले साल भी एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमे कार में सफर कर रहे कुछ लोग गूगल मैप को फॉलो करते हुए घने जंगल में चले गए थे और वहां घंटो फंसे रहे।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

पिछले साल एक अन्य घटना में, कुछ रुसी नागरिक एक सुनसान रास्ते में चले गए थे जहाँ उनकी कार ख़राब हो गई और भीषण ठंड के कारण उनकी मौत हो गई।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

कई बार गूगल मैप को बिना कुछ सोचे समझे इस्तेमाल करना नुकसानदेह साबित होता है। लोग अक्सर सबसे कम समय लेने वाले रास्ते की तलाश में गलत जगह पहुंच जाते हैं और वहां उन्हें सिर्फ परेशानी ही मिलती है।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

अगर हम गूगल मैप का सही से इस्तेमाल करना सीख लें तो कई परेशानियों से बच सकते हैं। दरअसल, हमे किसी लंबे सफर में निकलने से पहले रूट का चुनाव कर लेना चाहिए। रास्ते में हमेशा हाईवे या मुख्य सड़क का ही चुनाव करना चाहिए, क्योंकि मुख्य सड़कों की जानकारियां गूगल मैप पर समय-समय पर अपडेट होते रहती हैं। ऐसे में रास्ता भटकने की गुंजाईश काफी कम हो जाती है।

Man Died Following Google Maps: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, गई जान

कई बार इंटरनेट की ख़राब स्पीड और कमजोर सिग्नल के कारण गूगल मैप पर ठीक से काम नहीं करता और गलत रास्ता बताने लगता है। इस स्थिति में हमें रास्ते में मिलने वाले स्थानीय लोगों की मदद लेनी चाहिए। स्थानीय लोगों को अपने आस-पास के रास्तों की अच्छी समझ होती है, रास्ता भटकने पर वह आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man drives into dam following google maps drowns details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X