प्रेग्नेंट पत्नी को वापस लाने के लिये पति ने किया 4000 किलोमीटर का सफर

किसी को कहा जाएं कि लॉकडाउन के दौरान 4000 किलोमीटर का सफर करना है तो शायद ही कोई राजी होने वाला है। लेकिन कई लोगों को मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है, हाल ही में केरल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को वापस लाने के लिए 4000 किलोमीटर का सफर तय किया है।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

लॉकडाउन के दौरान इस तरह का लंबा सफर किसी के लिए भी संकट से कम नहीं हो सकता है लेकिन केरल के जुबिल राजन पी देव को केरल से गुजरात का सफर तय करना पड़ा, वह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को वापस केरल लाने के लिए वहां गए हुए थे।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

दरअसल उनकी पत्नी रिया लॉकडाउन के समय अपने माता-पिता के पास अहमदाबाद में थी, उस दौरान वह सात महीने की गर्भवती थी। इसलिए उनके परिवार ने गुजरात में ही डिलीवरी करानी सही समझी, लेकिन दिन-ब-दिन अहमदाबाद में कोरोना के केसव बढ़ने लगे थे।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

ऐसे में जुबिन व उनकी पत्नी को उतनी ताकत नहीं थी कि वह उस शहर में रहे या अपने होने वाले बच्चे की डिलीवरी उस शहर में कराये। उन्होंने बताया कि मेरे पास डरने या हिचकिचाने का कोई विकल्प नहीं था। मेरे पास अहमदाबाद जाकर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को वापस केरल लाने के अलावा कोई चारा नहीं था।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

जुबिल ने आगे बताया कि मैं रिया को वापस लाना चाहता था लेकिन सभी ट्रेन कैंसल हो चुके थे तथा कार से लाना असुरक्षित था। साथ ही सफर को अचानक से रोक नहीं सकते थे। इसलिए उन्होंने कारवां से रिया को वापस लाने का उपाय लगाया।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

सोने की जगह व बाथरूम की वजह से कारवां इतने लंबे सफर के लिए एक उपयुक्त वाहन था। इसके बाद जुबिल ने कई कारवां वालों से बात की लेकिन कई लोगों ने अंतरराज्यीय सफर होने की वजह से मना कर दिया है लेकिन जयराम ने उनकी मदद की और अपना कारवां इस सफर के लिए दे दिया।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

इस सफर में जुबिल अपने दोस्त रॉय अंटोनी के साथ निकल पड़े थे। कुछ ही समय में वह बैंगलोर पहुँच गये जहन रिया की सहेली व उनके पति ने उन्हें खाना वगैरह दिया। हालांकि सफर के दौरान कई मुश्किलें भी आई, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उन्हें पता चला कि रेडियेटर लीक हो रहा है।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

जब वह रिपेयर कराने पहुंचे तो उस दौरान कारवां स्कूटर से टकरा गयी। इसके बाद रास्ते में उनकी कई लोगों ने मदद की तथा वह चार दिन के सफर के बाद अहमदाबाद पहुंचे। वापस आने के दौरान रिया के साथ उनके माता-पिता भी साथ आये।

Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife: प्रेग्नेंट पत्नी के लिए पति ने लॉकडाउन में किया 4000 किलोमीटर का सफर

वापसी के दौरना उन्होंने कई जगह रुक कर खाना बनाया और प्रेग्नेंट रिया को देखकर कई लोगों ने कारवाँ को चार्ज करने में मदद भी की। रिया व जुबिल ने अपने इस सफर को यादगार बताया तथा अपने होने वाले बच्चे को यह कहानी सुनानी की बात कही है।

Source: Onmanorama

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Drives 4000km To Bring pregnant Wife To Kerala. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 20, 2020, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X