India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

भारत में महिंद्रा थार अपने ऑफ रोडिंग क्षमताओं और रोमांचकारी ड्राइव अनुभव के लिए जानी जाती है। इसके अलावा मॉडिफाइड कार खरीदने वालों के लिए भी थार उनकी पहली पसंद है। हालांकि, महिंद्रा थार के हमने कई मॉडिफाइड रूप देखें हैं लेकिन पहली बार सनरूफ के साथ यह कार सामने आई है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार काफी बदलाव किये गए हैं लेकिन इसने अपनी असली पहचान नहीं खोई है। इस कार को जम्मू के बैकयार्ड कस्टम्स ने डिजाइन किया है जो कार मॉडिफिकेशन में माहिर हैं। कार के फ्रंट बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है। हेडलाइट पहले की तरह गोल आकर के हैं लेकिन इनमें प्रोजेक्टर लैंप लगाया गया है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

पुराने फ्रंट बंपर हो हटाकर नया ऑफ रोड बंपर लगाया गया है, इसमें इलेक्ट्रिक विंच भी लगाया गया है। बंपर में ही एलईडी फॉग लैंप भी लगाया गया है। कार में बड़े और मोटे टायर के कारण कार की ऊंचाई 3.5 इंच तक बढ़ गई है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

कार के सस्पेंशन में भी बदलाव किया गया है। कार में पहले से मिलने वाले सस्पेंशन को हटाकर आर्क सस्पेंशन लगाया गया है। कार के ऊपर रूफ रेल और फॉग लाइट भी लगाया गया है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

टेल गेट में बड़ा ग्लास विंडो दिया गया है जिससे अधिक रौशनी कार के अंदर पहुंच सकती है। इंटीरियर की बात की जाए तो अंदर ब्लैक और रेड थीम दिया गया है। कार का केबिन और सीटें काफी प्रीमियम दिखती हैं। कार का पैनारोमिक सनरूफ इसके केबिन को और अधिक खास बनता है। इससे केबिन हवादार हो गया है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

इस कार को तैयार करने में 1.5 महीने से भी अधिक समय समय लगा है, साथ ही 4.5 लाख रुपये भी खर्च हुए हैं। थार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज बीएस-6 डीजल इंजन दिया गया है जो 140 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है। यह कार 4-व्हील ड्राइव के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आती है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल नेक्स्ट जनरेशन स्कार्पियो और एक्सयूवी500 में भी कर रही है।

India's First Mahindra Thar With Panoramic Sunroof: इस मॉडिफाइड महिंद्रा थार में मिल रहा है सनरुफ

फिलहाल कंपनी बीएस6 थार की टेस्टिंग कर रही है। थार के नए वैरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई नए फीचर दिए जाएंगे। कार में लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और सीट भी दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar with panoramic sunroof India first by backyard customs Jammu details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X