Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra की नई-जनरेशन Mahindra Thar इस समय कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर लग्जरी SUV निर्माता कंपनी Isuzu India ने हाल ही में अपने लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक Isuzu D-Max V-Cross को लॉन्च किया है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

यह पिकअप ट्रक भी बेहद दमदार और फीचर्स से लोडेड है। लेकिन यहां आपको इनके फीचर्स के बारे नहीं बताने वाले है। असल में हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें Isuzu D-Max V-Cross पिकअप ट्रक और नई-जनरेशन Mahindra Thar के बीच रस्साकशी यानी Thug of War हुआ है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

और इस रस्साकशी का परिणाम देखकर हम भी हैरान हो गए हैं। वीडियो शुरू होता है और दोनों वाहनों के बीच रस्साकशी को दिखाते हुए। Isuzu D-Max V-Cross इस पूरे वीडियो में Mahindra Thar पर हावी पड़ती है और Mahindra Thar उसके मुकाबले में कहीं नहीं टिकती है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

इस रस्साकशी में Isuzu D-Max V-Cross पिकअप ट्रक Mahindra Thar को लगभग सौ मीटर की दूरी तक खींच ले जाती है। Mahindra Thar अपनी पकड़ पाने के लिए संघर्ष करती दिखती है, लेकिन Isuzu D-Max V-Cross इस राउंड में पूरी तरह से विजेता के रूप में सामने आती है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

लेकिन इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठेंगे कि क्या नई Mahindra Thar कमजोर है? वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि Mahindra Thar स्टॉक कंडीशन में है और टायर्स भी OEM हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले हिस्से से ही पता चल रहा है कि Isuzu V-Cross को काफी मॉडिफाई किया गया है।

इसमें लिफ्ट किट, आफ्टरमार्केट रिम्स, टायर और कई अन्य एक्सेसरीज के साथ इसे हैवी मॉडिफाई किया गया है। इसके अलावा Isuzu D-Max V-Cross, Mahindra Thar की तुलना में बेहद भारी है। D-Max V-Cross का वजन लगभग 2 टन है जबकि Thar डीजल हार्डटॉप का वजन लगभग 1.7 टन है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

इससे पता चलता है कि V-Cross जब चलना शुरू करती है, तो उसकी गति Thar से बहुत ज्यादा हो जाती है। अब सबसे जरूरी चीज इंजन की बात करें तो Mahindra Thar डीजल में एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होता है जो अधिकतम 130 बीएचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra Thar और Isuzu D-Max V-Cross के बीच हुआ रस्साकशी का खेल, वीडियो में देखें रिजल्ट

वहीं Isuzu D-Max V-Cross केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 2.5-लीटर डीजल इंजन होता है जो अधिकतम 134 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क देता है। तो इस मामले में भी Mahindra Thar, V-Cross से कुछ कम है। हालांकि प्योर ऑफरोडिंग के दौरान हल्के वाहन ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

Image Courtesy: AutoWheels India - Cars & RoadTrips

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar And Isuzu D-Max V-Cross Tug-of-War Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 4, 2021, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X