Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है और भारत में इसके लाइनअप में कई बेहतरीन कारें मौजूद हैं। महिंद्रा के कई वाहन अब उत्पादन में नहीं हैं, लेकिन आज भी कई जगहों पर इन वाहनों को इस्तेमाल होते हुए देखा जा सकता है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

इन्हीं में से एक माहिंद्रा की मेजर ऑफरोडर एसयूवी भी है। यह एसयूवी आज भी भारत के कई ग्रामीण इलाकों में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफरोडिंग के लिए यह एसयूवी एक बेहतरीन विकल्प है और खराब रास्तों पर इसको नियंत्रित करना काफी आसान है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

आज हम यहां आपको महिंद्रा मेजर एसयूवी के एक मिनिएचर को दिखाने जा रहे हैं, जोकि देखने में हूबहू महिंद्रा मेजर एसयूवी की तरह ही लगती है, लेकिन असल में यह एक हैंडमेड मिनिएचर है। इस मिनिएचर को सानू प्रकाश नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

इस मिनीएचर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की गई हैं। पहली नजर में देखने पर आपको यही लगेगा कि यह एक असली महिंद्रा मेजर ऑफरोड एसयूवी है, जिसमें कुछ मॉडिफिकेशन किए गए हैं। आपको बता दें कि इस एसयूवी के सभी पार्ट्स को हाथों से बनाया गया है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

इस एसयूवी को बनाने वाले सोनू प्रकाश ने इस बात का ध्यान रखा है कि इस मिनिएचर में कोई हिस्सा ऐसा न हो जो कि असली महिंद्रा मेजर से अलग दिखे। जानकारी के अनुसार इस पूरे मॉडल को फोरेक्स शीट की मदद से बनाया गया है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

यह पीवीसी से बना एक सफेद फोमबोर्ड होता है। इन शीट्स को आसानी से अपने मनचाहे आकार में मोड़ा और काटा जा सकता है। आपको बता दें कि इस मिनिएचर के टायर्स को भी उसी मटेरियल से बनाया गया है, जिससे इसकी पूरी बॉडी को बनाया गया है।

Mahindra Major Miniature: हाथ से बना दिया महिंद्रा मेजर जीप का छोटा मॉडल, दिखने में लगती है हुबहू

इस मिनिएचर में सॉफ्ट टॉप दिया गया है और साथ ही इसके साइड में छोटे दरवाजे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा इसके रूफ टॉप पर एक एलईडी बार को भी लगाया गया है। इसके अलावा इस मिनीएचर के पिछले हिस्से में हैंडमेड जैक को भी लगाया गया है।

Image Courtesy: Sanu Prakash

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Major Jeep Miniature Model Hand Made Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X