Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

महिंद्रा (MAHINDRA) ने बीते समय में कई लोकप्रिय एसयूवी उतारे हैं तथा उनमें से ही एक महिंद्रा इन्वेडर है। महिंद्रा इन्वेडर एक तीन डोर वाली एसयूवी है जिसे कम मांग की वजह से बंद कर दिया गया है, लेकिन एक दीवाने ने इसे पहले ही खरीद लिया था तथा इसे शानदार तरीके से मॉडिफाई किया है।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

हाल ही में महिंद्रा इन्वेडर के मॉडिफिकेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे ऑफ रोड को ध्यान में रखकर मॉडिफाई किया गया है। बात करें इसके एक्सटीरियर की तो इसमें मस्टर्ड यलो पेंट दिया गया है, जो कि बेहद ही आकर्षक लगती है।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

इसके सामने हिस्से में कस्टम ऑफ रोड बम्पर दिया गया है। इसके साथ ही मध्य में दो अतिरिक्त लैंप व एलईडी फोग लैंप नीचे हिस्से में लगाया गया है। इसके पुराने बम्पर को हटा दिया गया है। साइड हिस्से से देखें जाने परपता चलता है कि कार को 8-9 इंच तक ऊपर उठा दिया गया है।

इसके साथ ही महिंद्रा इन्वेडर में 35 इंच के टायर लगाये गये हैं। इसमें आयरनमैन के सस्पेंसन लगाये गये हैं। इसके रूफ पर एलईडी बार लगाया गया है। इसके व्हील आर्चेस को भी मॉडिफाई किया गया है तथा पूरी बॉडी में एक घेरा दिया गया है जो पलटने पर यात्रियों को बचा सकती है।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

इस कार के पीछे हिस्से में ऑफ रोड बम्पर तथा आफ्टरमार्किट एलईडी टेल लाइट व टेलगेट पर स्पेयर व्हील दिया गया है। इसमें पॉवर्ड साइड स्टेप लगाया गया है जो तभी बाहर निकलता है जब दरवाजा खुलता है। इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किये गये हैं।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा इन्वेडर में आल-ब्लैक रंग दिया गया है, इसके डैशबोर्ड को सामान्य रखा गया है। इसमें आसान टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे में स्पीकर व वूफर तथा पीछे यात्रियों के लिए सामने फेसिंग सीट दी गयी है।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

महिंद्रा इन्वेडर के इंजन की जगह पर स्कॉर्पियो डीआई टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है तथा एयर फिल्टर को भी बदला गया है। महिंद्रा इन्वेडर कुल मिलाकर सिंपल लेकिन बेहतरीन लगती है जिसे देखकर हमें भी चलाने का मन कर रहा है।

Mahindra Invader Modification: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

महिंद्रा इन्वेडर के मॉडिफिकेशन के खर्च की जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि यह लग बेहतरीन रही है। महिंद्रा की एक अन्य एसयूवी थार भी देश भर में बहुत लोकप्रिय है तथा कंपनी इसे जल्द ही नए अवतार में लाने वाली है।

Image Courtesy: Weekend On Wheels #Wow

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Invader Modification Into A Beast. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X