न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

आपने अक्सर कई तरह के पुलिस वाहनों को देखा होगा जिसमें कार और बाइक शामिल होते हैं। कई देशों की पुलिस लग्जरी कारों का भी इस्तेमाल करती है, लेकिन क्या आपने एक ऐसे देश के बारे में सुना है जहां कि पुलिस इलेक्ट्रिक टुक-टुक का इस्तेमाल अपने आधिकारिक वाहन के तौर पर कर रही है? एक ऐसे ही वाहन का इस्तेमाल दक्षिण-पूर्वी व्हेल्स की जीवेंट पुलिस शहर में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कर रही है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

ध्यान देने वाली बात है कि पुलिस जिस इलेक्ट्रिक टुक-टुक का इस्तेमाल कर रही है वो भारत की ही कंपनी की है। दरअसल, पुलिस महिंद्रा की ट्रियो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का इस्तेमाल कर रही है, जिसे भारत में इलेक्ट्रिक रिक्शा के रूप में बेचा जाता है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

बड़े काम की है ये टुक-टुक

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस द्वारा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को चलाने का मकसद शहर के लोगों को तुरंत मदद पहुंचाना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है। पुलिस लोगों द्वारा शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रिक टुक-टुक से पहुंचकर लोगों की मदद करती है। पुलिस के अनुसार, अगर कोई सुरक्षित नहीं होने की शिकायत करता है तो उसे उस इलाके से बाहर निकालने के लिए पुलिस इस टुक-टुक को लेकर खुद आती है। इसके अलावा शहर में कहीं दुर्घटना होने पर प्राथमिक मदद के लिए पुलिस इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को लेकर आती है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ट्रियो (Mahindra Tero) को यात्री और कार्गो मॉडल में उपलब्ध किया गया है। ट्रियो यात्री श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है, जिसकी भारत में बाजार हिस्सेदारी 70.4 प्रतिशत है, जबकि कमर्शियल श्रेणी में 52.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह कार्गो सेगमेंट में भी सबसे आगे है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

महिंद्रा ट्रियो थ्री-व्हीलर की कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 2.79 लाख रुपये तक जाती है। ट्रियो कंपनी की NEMO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह थ्री व्हीलर 8 kW का पॉवर और 42 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमे कंपनी ने IP65 रेटिंग की एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

इसकी बैटरी लाइफ 1.50 लाख किमी की है और यह एक मेंटेनेंस फ्री वाहन है। महिंद्रा ट्रियो को 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक डीजल ऑटो-रिक्शा के मुकाबले हर साल 60,000 रुपये की बचत करती है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 73.4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर निर्माता है और पिछले वित्तीय वर्ष की अवधि में 214 प्रतिशत की महत्वपूर्ण बिक्री वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रेंज में ट्रियो पैसेंजर, ट्रियो कार्गो, ई-अल्फा मिनी और ई-अल्फा कार्गो की बिक्री कर रही है।

न कार और न बाइक, महिंद्रा के ई-रिक्शा पर चल रही है इस देश की पुलिस!

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 का खुलासा कर दिया है। यह कंपनी की एक किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है जो भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा नेक्सन ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। फुल चार्ज पर एक्सयूवी400 की रेंज 456 किलोमीटर है। इसे कंपनी अगले साल भारत में लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahidra treo electric becomes official vehicle of wales police details
Story first published: Tuesday, October 18, 2022, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X