इस बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर करने में लग गये एक साल, जानें क्यों

एक बड़ी ट्रक और एक साल का सफर! क्या आप अनुमान लगा सकते है कि इस ट्रक ने कितने किलोमीटर का सफर तय किया होगा? अगर हम बताएं कि सिर्फ 1700 किलोमीटर, तो यह आपके लिए भी यकीं करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यह सच है।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

एक साल पहले एक बड़ी सी ट्रक एयरोस्पेस ऑटोक्लेव नाम की बड़ी सी मशीन लेकर नाशिक महाराष्ट्र से केरल की विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के लिए चली थी, जो अब अपनी मंजिल पर पहुंचने ही वाली है। इस ट्रक को सिर्फ 1700 किलोमीटर के सफ़र के लिए एक साल का समय लग गया।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

यह एक 74 पहियों वाली बड़ी ट्रक है जो कि हर दिन औसतन 5 किलोमीटर का सफर तय करती है। यह ट्रक इतनी बड़ी है कि जब सड़क पर चलती है तो पूरे सड़क को ही घेर लेती है, अन्य वाहनों के लिए जगह ही नहीं छोड़ती है। इस बड़ी ट्रक को संभालने के लिए 32 लोगों की जरूरत पड़ती है।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

जैसे कि सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरोस्पेस ऑटोक्लेव का वजन 70 टन है तथा इसकी ऊँचाई 7.5 मीटर तथा चौड़ाई 6.65 मीटर है। इस बड़ी सी मशीन का निर्माण नाशिक में किया गया है, यहां पर इंडियन स्पेस रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कई और अन्य उपकरण बनाये जाते हैं।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

जब यह ट्रक सड़क पर होती है तो इसके आस-पास वाले वाहनों को रुकवाया जाता है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विभिन्न शहरों से गुजरते समय इस ट्रक को पायलट वाहन पुलिस द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ताकि इसे सुरक्षित रूप से शहर से बाहर निकाला जा सके।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

कई बार तो इस वाहन को निकालने के लिए रास्ते में आने वाले पेड़ो को काटना पड़ा, इलेक्ट्रिक लाइन को हटाना पड़ा। इस ट्रक के साथ चल रही 32 सदस्यीय टीम अपने आने वाले दिन की योजना पहले से बना लेती है तथा अधिकारीयों को अपने पहुँचने की जानकारी दे देती है, खासकर किसी शहर या नगर में पहुंचने पर पहले से जानकारी दे दी जाती है।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

करीब एक साल का सफर करने के बाद यह ट्रक इस महीने केरल राज्य में प्रवेश कर चुका है। अनुमान है कि यह इस महीने के अंत तक अपने गन्तव्य तक पहुँच जाएगा। यह ट्रक वॉल्वो कंपनी की है तथा ब्रांड की एफएम सीरिज की है, हालाँकि कौन सा मॉडल यह अभी पता नहीं चल पाया है।

Massive Truck Takes One Year To Travel 1700km: बड़ी ट्रक को 1700 किलोमीटर का सफर एक साल जानकारी

बतातें चले कि एफएम सीरिज की ट्रक बहुत भारी वजन खींचने के लिए जानी जाती है। वॉल्वो एफएम सीरिज में छह सिलेंडर 10,800 सीसी डीजल इंजन का उपुयोग किया जाता है जो कि 330 बीएचपी का पॉवर व 1600 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं इसके टॉप मॉडल में 12,800 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है जो 500 बीएचपी का पॉवर व 2500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। सभी इंजन में 12 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपयोग किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Massive Truck Carrying Aerospace Equipment Takes One Year To Travel 1700km. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 18, 2020, 14:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X