MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

भारत के हाई-वे पर ओवर स्पीडिंग के चलते हर साल हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इन सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। लेकिन इसके बाद भी लोग ओवरस्पीडिंग को लेकर जागरूक नहीं है और ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस ने इसे सख्ती से रोकने का निर्णय लिया है।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

ओवरस्पीडिंग को रोकने के लिए महाराष्ट्र हाईवे पुलिस अगले 90 दिनों में नए कैमरे खरीदने जा रही है, ताकि तेज रफ्तार वाहनों को पकड़ा जा सके। जानकारी के अनुसार ये नए कैमरे मौजूदा कैमरों की तुलना में बहुत अधिक एडवांस हैं।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह उन्नत कैमरा एक समय में दो या तीन लेन में 32 वाहनों की निगरानी एक साथ कर सकता है। आपको बता दें कि इस नए एडवांस कैमरे का नाम रडार स्पीड मशीन (आरएसएम) रखा गया है।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

अधिकारियों ने 155 आरएसएम कैमरा की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो बेंगलुरु और दिल्ली में बनाई गई हैं। जानकारी के अनुसार इस हाई स्पीड कैमरों को हाईवे पुलिस के वाहनों के ऊपर लगाया जाएगा, जिससे ये हाई-वे पर निगरानी कर सकेंगे।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

महाराष्ट्र सरकार ने इन कैमरों को खरीदने के लिए 13.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इन्हें खरीदने के लिए हाईवे पुलिस को सड़क सुरक्षा कोष से धन आवंटित किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि आरएसएम विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं और आकस्मिक मौतों को कम करेगा।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की सड़कों पर साल 2019 में 20,045 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 8,175 लोगों की जान चली गई थी। ये दुर्घटनाएं ड्राइवरों द्वारा लेन काटने, तेज गति से वाहन चलाने और खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने के कारण हुईं थीं।

MH Police To Get High Speed Cameras: महाराष्ट्र पुलिस खरीदेगी हाई स्पीड कैमरे, रुकेगी ओवरस्पीडिंग

आरएसएम कैमरा किसी भी तेज रफ्तार वाहन की तस्वीर, गति और पंजीकरण संख्या को कैप्चर कर सकता है, जिसके बाद इन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में पुलिस तेजी गति वाले वाहनों को पकड़ने के लिए लेजर मशीनों का उपयोग कर रही है।

Source: Midday

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maharashtra Police To Get High Speed Cameras To Stop Overspeeding Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 31, 2020, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X