कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

देश में अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) महाराष्ट्र में हुआ है। यह खुलासा ऑटोमोटिव इनसाइट्स एंड एनालिटिक्स प्रोवाइडर जाटो डायमिक्स इंडिया (Jato Dynamics India) की रिपोर्ट में हुआ है। यह डाटा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वाहन ऑनलाइन पोर्टल से लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच महाराष्ट्र में कुल 2,82,330 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

हालांकि वित्त वर्ष 2020 की तुलना में महाराष्ट्र में नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन में छह प्रतिशत की गिरावट आई है। यह हाल देश के शीर्ष 10 राज्यों में से 9 में भी रहा जहां साल दर साल के आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

कर्नाटक में न गिरावट ना बढ़ोतरी

अप्रत्याशित रूप से कर्नाटक जो इस सूची में चौथे स्थान पर है एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने ना तो गिरावट देखी और न ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य में कुल 1,81,143 वाहनों को सूचीबद्ध किया गया था।

कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा जहां 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,59,510 वाहनों को पंजीकृत किया गया। तीसरे नंबर पर 2,25,557 यूनिट वाहनों के साथ गुजरात रहा, यहां भी नए वाहनों के पंजीकरण में 11 प्रतिशत की गिरावट आई।

कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

सबसे ज्यादा केरल में प्रभाव

टॉप दस राज्यों में सबसे ज्यादा गिरावट केरल में देखी गई। यहां नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 15 प्रतिशत की कमी आई और 1,63,186 यूनिट सेल हुई। बाद तमिलनाडु में 14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,56,844 वाहनों को पंजीकृत किया गया। इस दौरान दिल्ली में 1,27,936, राजस्थान 1,35,172 और हरियाणा में यूनिट नए रजिस्ट्रेशन किया गया। टॉप 10 राज्यों की सूची में पंजाब में सबसे कम 88,513 नए रजिस्ट्रेशन हुए और यहां भी 14 प्रतिशत की गिरावट रही।

कोरोना काल में इस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, देखें टॉप 10 राज्यों की सूची

मंदी का सामना कर रहा है ऑटोमोबाइल सेक्टर

देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर कोविड 19 महामारी से जुड़े लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020 से अभूतपूर्व मंदी का सामना कर रहा है। घातक कोरोना वायरस की चल रही दूसरी लहर के साथ, सेक्टर में पहले ही उथल-पुथल का संकेत दिखना शुरू हो गया था। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर भी कोरोना महामारी का बुरा प्रभाव पड़ा है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट सेक्टर को हर दिन 315 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maharashtra has the highest new vehicle registration followed by Uttar Pradesh in FY2021. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X