Maharashtra Auto Owners Help: महाराष्ट्र में ऑटो चालकों, फेरी वालों को मिलेगा 1500 रुपये

कोविड लॉकडाउन की वजह से लोगों की आय का स्त्रोत बंद हो चुका है, ऐसे में हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने 5476 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत 12 लाख रिक्शा चालकों, 5 लाख फेरी व रिक्शा वालों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

ऑटो

इस राहत पैकेज के तहत दो लाख फ्री शिव भोजन थाली, 3 किलोग्राम गेंहूँ व 2 किलोग्राम चावल दिया जाएगा, यह फ़ूड सेक्योरिटी स्कीम के तहत दिया जाएगा। इसी तरह से वृद्ध व्यक्तियों को 1000 रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।

इसके तहत 35 लाख लोगों को लाभ होने वाला है। वहीं 12 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 1500 रुपये दिया जायेगा। इसके अलावा 3300 करोड़ जिला कलेक्टर को दिया जाएगा ताकि इस राशि का उपयोग जिले में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा सके।

बतातें चले कि लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालक, फेरी वालों की आय प्रभावित हुई है और जिस वजह से राज्य सरकार यह मदद पहुंचाई जा रही है। लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य से आये मजदूर बहुत प्रभावित हुए थे, ऐसे में उनका ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हालांकि इस तरह की मदद दिल्ली सरकार भी दे चुकी है। लॉकडाउन के दौरान रजिस्टर्ड ऑटो वालों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक सहायता पहुंचाई थी, इसके लिए उन्हें वेबसाईट पर रजिस्टर करना था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maharashtra: Rs 1,500 per head to auto owners, hawkers as relief. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X