Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

Magenta ने हाल ही में मुंबई में पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन खोला है, कंपनी ने सेन्ट्रल रेलवे के साथ मिलकर परेल रेलवे स्टेशन में ईवी चार्जिंग स्टेशन खोला है। Magenta अगले दो हफ्ते में दादर व बायकुला स्टेशन में पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने वाली है, यह फैसलिटी 24×7 चलने वाली है, इस चार्जिंग स्टेशन में डीसी फ़ास्ट चार्जर लगाया गया है।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

इस फैसलिटी में मेड इन इंडिया स्ट्रीट लैंप, ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ लगाया गया है। यहां एसी व डीसी चार्जर दोनों का विकल्प मिलता है जो दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों के चार्ज करने के काम आएगी। इस चार्जर को ChargeGrid ऐप की मदद से चलाया जा सकता है, जिसमें ऑटोमेटिक पेमेंट का विकल्प दिया गया है ऐसे में वहां पर किसी व्यक्ति को रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

Magenta के ईवी चार्जर लगाये जाने पर इंडस्ट्री व माइनिंग मंत्री ने कहा कि, "हम खुश है कि सेन्ट्रल रेलवे के साथ मिलकर मैजेंटा ग्रीन योजना को आगे बढ़ा रहा है और ईवी को चलने में आसान बनाने के लिए ईवी चार्जर की कमी को दूर कर रही है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद रहने वाला है जो स्टेशन के पास अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने वाले हैं।"

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

Magenta भारत के 108 शहरों में 4500 चार्जर लगाने जा रही है जिसमें 2950 चार्जर फेम 2 के तहत, 1200 चार्जर पेट्रोल पंप पर, दिल्ली सरकार की मदद से 82 चार्जर होटल व रेसीडेंट इलाके में, शामिल है। यह सरकार के 2026 तक बीस लाख वाहनों के लिए 400,000 चार्जिंग स्टेशन की जरूरत को पूरा करने में मदद करने वाली है।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाने वाली है, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी, मैजेंटा तमिलनाडु में 250 करोड़ रुपये के निवेश से उत्पादन इकाई की स्थापना करेगी। यह संयंत्र ई-मोबिलिटी स्पेस में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) प्रौद्योगिकियों के लिए डिजाइन, उत्पाद विकास और वास्तुकला मानकों पर ध्यान केंद्रित करेगा। मैजेंटा ने शुक्रवार को आयोजित तमिलनाडु निवेश सम्मलेन 2021 में तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

इस समझौते के तहत कंपनी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की आधारभूत संरचना के विकास पर काम करेगी। तमिलनाडु में नए विनिर्माण संयंत्र की योजना के साथ, मैजेंटा का कहना है कि यह क्षेत्र के भीतर स्थानीय समुदायों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और राज्य में अगले दो वर्षों में लगभग 500 नौकरियां पैदा करेगा।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

इसके अलावा, अगले पांच वर्षों में 1,600 से अधिक कर्मचारियों को ईवी चार्जर निर्माण, असेंबली, इंस्टॉलेशन और संचालन में प्रशिक्षित किया जाएगा। मैजेंटा ने कहा कि इस सुविधा का उद्देश्य क्षेत्र में और उसके आसपास एक मजबूत आपूर्ति-श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और तमिलनाडु को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार करना है।

Magenta ने मुंबई में खोला पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, और भी स्टेशन खोलने की है योजना

बता दें कि इस साल मार्च में मैजेंटा ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सहयोग से दिल्ली और मुंबई में देश के पहले स्ट्रीट लैंप इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की है। इस चार्जर की खासियत यह है कि इसे स्ट्रीट लाइट के पोल पर लगाया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए सभी उपकरण पोल पर ही लगाए गए हैं और इसके लिए कोई अलग से चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत को पूरा करने में मैजेंटा एक अग्रणी कंपनी साबित हो रही है, कंपनी लगातार पब्लिक जगहों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में लगी हुई है। जल्द ही कंपनी ईवी स्पेस में उतरने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Magenta opens public ev charging station in mumbai details
Story first published: Thursday, December 30, 2021, 13:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X