Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय कारों का इस्तेमाल

हमने कई बार सुना है कि देश की सेना या राजनैतिक हस्तियां विदेशी कंपनियों की कारें उपयोग करती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई जाने वाली कुछ कारों का इस्तेमाल विदेशी नागरिकों के अलावा वहां की पुलिस अथवा सेना भी करती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कुछ भारत में बनाई जाने वाली एसयूवी और कारों के बारे में जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाएं कर रही हैं।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

1. टाटा हेक्सा- बांग्लादेश

टाटा एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत बांग्लादेश की सेना को अपनी मेड-इन-इंडिया एसयूवी हेक्सा उपलब्ध करा रही है। टाटा हेक्सा बांग्लादेश की सेना की आधिकारिक वाहन है। इस वाहन का इस्तेमाल बांग्लादेश की सेना के अधिकारी करते हैं। जानकारी के अनुसार टाटा ने बांग्लादेश सरकार को 200 हेक्सा एसयूवी की डिलीवरी की है।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

2. महिंद्रा इन्फोर्सर- फिलीपींस

फिलीपींस की पुलिस महिंद्रा इन्फोर्सर एसयूवी का इस्तेमाल अपने आधिकारिक वाहन के तौर पर करती है। फिलीपींस सरकार को 2015 में 1,470 महिंद्रा इन्फोर्सर की डिलीवरी की गई है। यह एसयूवी सस्ती होने के साथ कई टिकाऊ है इसलिए फिलीपींस पुलिस इस एसयूवी का इस्तेमाल प्रमुखता से करती है।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

3. महिंद्रा एक्सयूवी 500- दक्षिण अफ्रीका

सिर्फ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी ही पुलिस के बीच पॉपुलर नहीं है बल्कि महिंद्रा एक्सयूवी 500 भी एक पेट्रोलिंग वाहन के तौर पर विदेशों में काफी पॉपुलर है। महिंद्रा एक्सयूवी 500 दक्षिण अफ्रीका की पुलिस की आधिकारिक वाहन है। यह एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध है।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

4. महिंद्रा इन्फोर्सर- भूटान

फिलीपींस के अलावा भूटान की सेना और पुलिस महिंद्रा इन्फोर्सर का इस्तेमाल करती है। महिंद्रा इन्फोर्सर का डिजाइन बोलेरो पर आधारित है, इस एसयूवी में 2.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 100 Bhp पॉवर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

5. टाटा सफारी स्टॉर्म- अल्जीरिया

अल्जीरिया की पुलिस फाॅर्स टाटा सफारी स्टॉर्म का आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करती है। हालांकि, भारत में यह एसयूवी बंद हो गई है, लेकिन विदेशों में निर्यात के लिए इस कार का उत्पादन किया जा रहा है।

Indian SUVs Used By Foreign Police: दुनियाभर की पुलिस करती है इन भारतीय एसयूवी का इस्तेमाल

6. महिंद्रा स्कॉर्पियो- श्रीलंका

श्रीलंका कि पुलिस महिंद्रा स्कॉर्पियो का इस्तेमाल आधिकारिक रूप से करती है। भारत में महिंद्रा स्कॉर्पिओ अपने लेटेस्ट अवतार में उपलब्ध है। महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Made in India SUVs used by police forces worldwide Mahindra Scorpio Tata Safari details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X