फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

भारत में बिजनेसमैन और उद्योगपतियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी बड़ी संख्या में लग्जरी कारों को खरीदते हैं। फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के पास दो से ज्यादा लग्जरी कारें हैं जिनमें वे आमतौर पर सफर करते दिख जाते हैं। इस साल कोरोना महामारी के प्रभाव से निकलने के बाद लग्जरी कार बाजार एक बार फिर चमक उठा और सेलिब्रिटीज ने जमकर खरीदारी की। आइये जानते हैं ऐसी 5 फिल्मी हस्तियों के बारे में जिन्होंने लग्जरी कारें खरीदी हैं।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

1. कार्तिक आर्यन - Lamborghini Urus

लेम्बोर्गिनी उरुस कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है और एक दशक से भारत में बिक्री में सबसे आगे रही है। भारत में विशेष रूप से बॉलीवुड सितारों और क्रिकेट खिलाडियों के बीच यह काफी पॉपुलर हुई है। आपको बता दें कि क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा एक्टर रणवीर सिंह, रजनीकांत और साथ ही रोहित शेट्टी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियों के पास उरुस एसयूवी है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी इस एसयूवी को अपने गैराज में शामिल किया है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। लेम्बोर्गिनी उरस कंपनी की सबसे महंगी कारों में से एक है। भारत में इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हैं, वहीं टैक्स के बाद इस कार की ऑन रोड कीमत 4.50 करोड़ रुपये हो जाती है। कार्तिक के पास नीरो नोक्टिस ब्लैक शेड वाली लेम्बोर्गिनी उरस एसयूवी है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

2. प्रभास - Lamborghini Aventador S Roadster

इस साल दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने लेम्बोर्गिनी की शानदार स्पोर्ट्स कार Aventador S Roadster खरीदी है। भारत में इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस कार में V12 इंजन लगाया गया है जो 700 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करता है। यह कार मात्र 2.9 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

हाल ही में लेम्बोर्गिनी ने अवेंटाडोर के 10,000 यूनिट्स का उत्पादन पूरा किया है। लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। इस दौरान इस कार में कई बदलाव और अपडेट किये गए हैं।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

3. रणवीर सिंह - Mercedes-Maybach GLS 600

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह जुलाई में लॉन्च होने के तुरंत बाद Mercedes-Maybach GLS 600 को खरीदने वाले पहले ग्राहकों में शामिल थे। रणवीर ने इसे जुलाई में अपने जन्मदिन के अवसर पर खरीदा था। शानदार ब्लू फिनिश में तैयार, मेबैक जीएलएस का 4.0 लीटर वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन 558 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इस कार की कीमत 2.43 करोड़ रुपये है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

4. अनिल कपूर - Mercedes-Benz GLS

इस साल Mercedes-Benz GLS खरीदने वाली नामचीन हस्तियों में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर भी शामिल हैं। उन्होंने यह कार अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट की थी। अनिल कपूर, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी कुछ शानदार कारों के भी मालिक हैं।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

मर्सिडीज-बेंज ने नई जीएलएस को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस कार के बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99.90 लाख रुपये है। मर्सिडीज-बेंज जीएलएस को भारत में 2013 से बेच रही है। इस कार को देश में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन यूनिट (सीबीयू) यूनिट के तौर पर आयात किया जाता है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

5. शहीद कपूर - BMW X7 M50d

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने इस साल बीएमडब्ल्यू आर1250 बाइक खरीदी थी जिसके कुछ महीनों बाद उन्होंने BMW X7 M50d एसयूवी भी खरीदी। बीएमडब्ल्यू ने जुहू स्थित शाहिद कपूर के घर में एक्स7 एसयूवी के दो मॉडल अलग-अलग रंग में भेजा था। इसमें से एक कार सफेद रंग और दूसरी नेवी ब्लू रंग में थी। यह कार 3-लीटर, 6-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

यह AWD फीचर से लैस सात-सीटर क्रॉसओवर एसयूवी है जो 2998cc क्वाड-टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित होती है। यह इंजन 388 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 दो वैरिएंट में आती है। इस कार की शुरूआती कीमत 92.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में इस कार को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आयात किया जाता है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत

Mercedes-Maybach S-Class इस साल की शुरुआत में भारत में बिक्री के लिए पेश की गई थी और जल्द ही कई मशहूर हस्तियों ने इस कार को अपने गैरेज का हिस्सा बना लिया। अब इस लिस्ट में शामिल होने वाली लेटेस्ट सेलिब्रिटी फिल्म एक्ट्रेस और निर्माता, Kangana Ranaut हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी नई Mercedes-Maybach S-Class की डिलीवरी ली है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

Kangana Ranaut ने वास्तव में इस का टॉप-स्पेक S 680 4MATIC वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ (एक्स-शोरूम, इंडिया) है। यह मॉडल भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए S580 के विपरीत पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के तौर पर भारत में बेचा जाता है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

Mercedes Maybach S-Class कंपनी की S-Class लाइनअप की सबसे प्रीमियम सेडान है। यह अधिक लेगरूम, कम्फर्ट और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश की गई है। कंपनी ने इसमें लेन असिस्ट फीचर के साथ लेवल-2 ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन भी दिया है।

सनी देओल

सनी देओल

Land Rover Defender के अपडेट होने और भारत में लॉन्च होने के बाद राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों ने इसे खूब पसंद किया है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता, Sunny Deol का भी नाम शामिल हो गया है, क्योंकि वो भी अब Land Rover Defender 110 के नवीनतम मालिक बन गए हैं। Land Rover Defender 110 इसका पांच-डोर वर्जन है।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

Sunny Deol ने इस SUV का व्हाइट कलर शेड खरीदा है और उन्हें अपने नए वाहन के साथ भी देखा गया है। आपको यह बात दिलचस्प लगेगी कि पूरा Deol परिवार Land Rover Range Rovers से प्यार करता है और विभिन्न-जनरेशन्स के कई मॉडल्स उनके गैरेज में देखे जा सकते हैं।

इस साल फिल्मी सितारों ने खरीदी ये लग्जरी कारें, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

साथ ही इस दौरान यह अधिकतम सुरक्षा भी प्रदान करती है। अब डिफेंडर सीरिज में इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट व रियर कोलिजन मोनिटर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। Land Rover Defender 110 में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, 3 आइसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और 3डी सराउंड कैमरा मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Luxury cars bought by bollywood celebrities in 2021 kartik aryan anil kapoor more
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X