केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया Low-Cost EV Chargepoint

केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने आज एक सस्ती ईवी एसी चार्ज पॉइंट को पेश किया है जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर व इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को चार्ज करने के लिए 3kW तक पॉवर प्रदान करेगा। इस चार्ज पॉइंट को ग्राहक के स्मार्टफोन से संचालित किया जा सकता है, साथ ही इससे पेमेंट किया जा सकेगा।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

देश में इलेक्ट्रिक वाहन को लगातार निति आयोग की मदद से बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा, हवा की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकेगा साथ ही क्रूड आयल पर निर्भरता को कम किया जा सकेगा। देश में ईवी के डिमांड व प्रोडक्शन को बेहतर करने के लिए फेम-2 स्कीम भी लाया जा चुका है।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

इसके बावजूद भी इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने के लिए ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत बड़ा फैक्टर है और बहुत से लोग इसको ध्यान में रखकर निर्णय लेते हैं। वर्तमान में देश में कुल वाहन बिक्री में आईसीई दोपहिया व तिपहिया वाहन की 84 प्रतिशत भागीदार है, ऐसे में इन सेगमेंट में ही तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा मिलेगा।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

3500 रुपये की कम टारगेट कीमत के साथ हाल ही में एसी चार्ज पॉइंट को तैयार किया गया है जो ईवी इन्फ्रा को और भी मजबूत करने का काम करेगी। इसमें लो पॉवर ब्लूटूथ भी दिया जाएगा जो कि ट्रांसैक्शन पेमेंट व अनालिटिक्स दिया जाएगा। यूजर के मोबाइल को कई अकाउंट के लिए उपयोग किया जाएगा।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

सरकार ने बताया कि इसके उत्पादन के लिए कई कंपनियां सामने आई है। इस चार्ज पॉइंट को 220वाल्ट 15ए सिंगल फेज लाइन वाली किसी भी जगह पर लगाया जा सकेगा, इसके मदद से मेट्रो व रेलवे स्टेशन, शोपिंग मॉल, अस्पताल, ऑफिस काम्प्लेक्स, अपार्टमेंट व किराना शॉप जैसे जगह को टारगेट किया जा रहा है।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

स्टैण्डर्ड को आने वाले 2 महीनों में जारी किया जाएगा, पहले इसके सेम्पल प्रोडक्ट का फील्ड व ड्यूरेबिलिटी ट्रायल किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक नए इंडस्ट्री सेक्टर का उदय होगा जो अधिक मात्रा में, लो-कास्ट चार्जिंग इन्फ्रा को सर्विस करने वाली है।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

हालांकि पिछला वित्तीय वर्ष इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अच्छा नहीं रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत गिरकर 1,43,837 यूनिट रही। आपको बता दें कि इसमें 40,836 यूनिट तेज गति वाले वाहन शामिल हैं, जबकि 1,03,000 यूनिट कम गति वाले वाहन हैं।

Low-Cost EV Chargepoint: केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस ने पेश किया सस्ता ईवी चार्जिंग पॉइंट, स्कूटर व ऑटो किया जा सकेगा चार्ज

वहीं, तिपहिया वाहनों की बात की जाये तो पिछले वित्त वर्ष में 88,378 तिपहिया वाहन बेचे गये जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1,40,683 तिपहिया वाहन बेचे गये थे। इन आंकड़ों में उन तिपहिया वाहनों को शामिल नहीं किया गया है जो कि परिवहन प्राधिकरण के पास पंजीकृत नहीं हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Standards for Low-cost AC Charge Point (LAC) to be released. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 20:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X