लॉकडाउन में घर पहुंचने के लिए व्यक्ति बना प्याज व्यापारी, खर्च किए 3 लाख रुपये से ज्यादा

लॉकडाउन के चलते पूरे देश में यात्रा करना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस पूरे लॉकडाउन पीरियड में सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस लॉकडाउन के दौरान टैक्सी, पैसेंजर कार, बस, ट्रेन और प्लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने अपने घर पहुंचने के लिए कई तरह के रास्ते अपनाए हैं। कई ऐसी खबरे सामने आई हैं, जहां लोग कई सैकड़ा किलोमीटर का सफर करके अपने घर पहुंचे हैं। इस सफर को लोगों ने कई तरीकों से तय किया है।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

ऐसा ही कुछ मुंबई के एक व्यक्ति ने भी किया है, जिसने मुंबई से अपने घर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचने के लिए 1400 किलोमीटर का सफर तय किया है और देखा जाए तो ऐसा करने के लिए इस व्यक्ति ने नियमों को ताक पर रख दिया है।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

जानकारी के अनुसार प्रेम मूर्ति पांडे जो कि मुंबई एयरपोर्ट पर काम करते हैं और उन्हें इस बात की अच्छी जानकारी है कि ट्रांसपोर्टेशन किस तरह से काम करता है। उन्हें यह पता था कि जहां लोगों को यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है, वहीं जरूरत के समान के पहुंचाने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगी है।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने घर पहुंंचने के लिए प्याज व्यापारी बनने का फैसला किया। इस तरकीब को आजमाने के लिए पहले उसने पिम्पलगांव, नासिक से मुंबई तरबूज का एक मिनी ट्रक बुलवाया था। उसका यह प्लान पूरी तरह सफल हो गया था।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

इस प्लान के सफल होने पर पांडे ने अपने घर पहुंचने के लिए दूसरा प्लान तैयार किया। इस प्लान के तहत उसने पिम्पलगांव मार्केट से 25.5 टन प्याज खरीदे, जिसके लिए उसने 2.32 लाख रुपये चुकाए। इसके बाद उसने प्याज को ले जाने के लिए ट्रक हायर किया था।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

पांडे ने पिम्पलगांव से यूपी जाने के लिए एक ट्रक हायर किया, जिसके लिए उसने ट्रासंपोर्ट मालिक को 77,500 रुपये भी चुकाए थे। पांडे का यह प्लान पूरी तरह से सफल हो गया और पूरी यात्रा के दौरान उसे रोका नहीं गया था।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

लेकिन जब वह उत्तर प्रदेश की मुंडेरा मार्केट में प्याज बेचने के लिए गया, तो किसी ने भी इतनी बड़ी मात्रा प्याज लेने से मना कर दिया। इसके बाद वह प्याज के साथ ही अपने घर कोटवा मुबारक गांव पहुंच गया, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

लॉकडाउन में अपने घर पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने अपनाया यह तरीका, खर्च के किए 3 लाख से ज्यादा रुपये

कोरोना लॉकडाउन के दौरान बेवजह घुमने पर मना है लेकिन कई लोग अब भी इसका पालान नहीं कर रहे है लेकिन पुलिस इन लोगों को समझा रही है तथा घर में रहने का सन्देश दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lockdown Prayagraj man turns into onion trader to reach home from mumbai details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X