Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

फुटबॉल के अलावा भी मेस्सी कई कारणों से जाने जाते हैं। उसमें से ही एक बड़ा कारण है कार्स के लिए उनका प्यार। मेस्सी के पास एक से एक लग्जरी और महंगी कारें हैं।

By Abhishek Dubey

दुनिया में सबसे मशहुर और महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनेल मेस्सी इन दिनों खुब चर्चा में हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेस्सी की टीम अर्जेंटीना ने भले ही अच्छी शुरुआत न कि हो, लेकिन उनके फैन्स को भरोसा है कि जब तक टीम में मेस्सी हैं तब तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। फुटबॉल के अलावा भी मेस्सी कई कारणों से जाने जाते हैं। उसमें से ही एक बड़ा कारण है कार्स के लिए उनका प्यार। मेस्सी के पास एक से एक लग्जरी और महंगी कारें हैं। आईये इनमें से कुछ पर एक नजर डालते हैं।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

ऑडी A7

मेस्सी लीग फुटबॉल बार्सलोना क्लब के लिए खेलते हैं और ऑडी उसका स्पॉन्सर है। ऐसे में ये स्पॉंसर समय-समय पर बार्सलोना के खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहता है। मेस्सी के पास ऑडी A7 है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

मेस्सी के पास जो ऑडी A7 है उसमें 3.0-लीटर वी6 इंजन लगा है जो कि अधिकतम 268 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

Maserati GranTurismo MC Stradale

लियोनेल मेस्सी भले ही दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं पर आज भी वो Maserati GranTurismo MC Stradale चलाते दिख जाते हैं। Maserati GranTurismo MC Stradale एक स्पोर्ट टुअरिंग कार है। इसमें 4.7 लीटर का वी8 इंजन लगा है जो कि अधिकतम 444 बीएचपी की पावर और 510 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

Maserati GranTurismo MC Stradale की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। 0 - 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 4.6 सेकंड का समय लगता है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

ऑडी Q7

मेस्सी के पास करीब तीन ऑडी Q7 एसयूवी है और इसमें न्यू जनरेशन ऑडी Q7 भी शामिल है। वाइट कलर की ये कार भी ऑडी कंपनी ने बार्सलोना के खिलाड़ियों को गिफ्ट में दी थी।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

ऑडी Q7 में 3.0 लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो कि अधिकतम 245 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। जैसा की ऊपर हमने बताया की मेस्सी के पास ऑडी Q7 की पिछली जनरेशन वाली कारें भी हैं लेकिन अब ये मेस्सी के पास हैं या नहीं इसका पता नहीं।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

Audi RS6 Avant

ऑडी ने बार्सलोना के खिलाड़ियों को ये कार भी गिफ्ट में दी थी। मेस्सी के पास ब्लू कलर की Audi RS6 Avant है। इसमें 4.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो कि 553 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

कंपनी का दावा है कि Audi RS6 Avant 3.9 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो

लियोनेल मेस्सी के पास Toyota Land Cruiser Prado भी है। ये कार भी मेस्सी को गिफ्ट में मिली है। एक फुटबॉल मैच में मेस्सी के बेहतरीन परफॉरमेंस के कारम टोयोटा ने उन्हें ये एसयूवी गिफ्ट की थी।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

भारत में टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को एक बेहद ही प्रीमियम कार माना जाता है। भारत में इसे पूरी तरह इंपोर्ट करके बेचा जाता है इसलिए इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है। बहुत से बॉलीवुड स्टार इसी कार से चलना पसंद करते हैं। इस एसयूवी में 3.0-लीटर का D4D डीजल इंजन दिया गया है जोकि 170 बीएचपी की पावर और 410 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग

लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग ब्रिटिश कार मेकर की सबेस महंगी और लग्जरी कारों में से एक है। मेस्सी के पास ब्लैक कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग है और उन्हें कई बार इसमें स्पॉट किया गया है। यह एसयूवी कई इंजन ऑप्शन में आता है और मेस्सी के पास इसका कौन-सा वेरिएंट है ये अभी कन्फर्म नहीं है।

Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट

लियोनेल मेस्सी के पास वाइट कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी है। मेस्सी इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयोग में लाते हैं। इस एसयूवी को कई बार उनकी वाइफ को भी ड्राइव करते देखा गया है। मेस्सी के पास इसका प्री-फेसलिफ्ट अर्थात जुना वर्जन है, जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lionel Messi & his exotic car collection: From Range Rover to Audi RS6 Avant. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X