लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

लेम्बोर्गिनी दुनियाभर में स्पोर्ट्स कारों के लिए प्रसिद्ध है। फिलहाल कंपनी हाइब्रिड इंजन और नेक्स्ट जनरेशन कॉन्सेप्ट कारों के विकास पर ध्यान दे रही है। अभी हाल ही में लेम्बोर्गिनी के एक और कॉन्सेप्ट रेसिंग कार अपनी डिजाइन के चलते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह लेम्बोर्गिनी की वी12 ग्रैन टूरिज्मो कॉन्सेट है जिसका डिजाइन काफी आकर्षक है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

इस कार को लेम्बोर्गिनी ने नवंबर 2019 में पेश किया था। यह कार अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल फेडरेशन के द्वारा 2019 में आयोजित रेस इवेंट में भी चर्चा में रही। हालांकि, कंपनी ने इसे पहले प्लेस्टेशन में खेले जाने वाले ग्रैन टूरिज्मो रेस गेम में दिखाया था, अब यह कार हकीकत बन चुकी है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

अभी हाल ही में सुपरकार ब्लोंडी नाम के एक सोशल मीडिया पेज पर इस कार का फर्स्ट लुक वीडियो देखा गया है। इस कार को देखते ही कहा जा सकता है कि यह डिजाइनिंग का नमूना है। वीडियो में कार के वॉकओवर के साथ कुछ तकनीकी जानकारियां भी साझा की गई हैं।

इस कॉन्सेप्ट कार में 6.5 लीटर का वी12 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी लगाया गया है। इस कार का इंजन 808 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है। कार में इतनी पॉवर है की यह केवल 2.8 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

इस कार के डिजाइन की काफी तारीफ हो रही है। कार में फार्मूला-वन रेसिंग कार के जैसा फ्लोटिंग व्हील और आर्क दिए गए हैं। कार की बॉडी कार्बन फाइबर से बनाई गई है, इसके पीछे 'Y' शेप में एलईडी टेल लाइट लगाया गया है जो काफी शानदार है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

इस कार में फाइटर जेट के कॉकपिट के जैसा केबिन दिया गया है, इसमें ड्राइवर सामने से कार के अंदर दाखिल हो सकता है। कार के अंदर सिर्फ एक व्यक्ति के बैठने की सीट दी गई है। कार के स्टीयरिंग व्हील में अधिकतर कंट्रोल दिए गए हैं।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

कार में सभी जरूरी जानकारियों के लिए बड़ा वर्चुअल डिस्प्ले दिया गया है। फिलहाल, कंपनी इस कार को प्रोडक्शन में लाएगी या नहीं इसका खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल कुछ और कॉन्सेप्ट कारों का खुलासा कर सकती है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

बता दे कि भारत में लेम्बोर्गिनी बाहर से कारों का आयात करती है। इन माॅडलो को नाॅक्ड डाउन यूनिट (CKD) के तौर पर लाया जाता है। भारत में कंपनी ने असेंब्लिंग प्लांट खोला है जहां नाॅक्ड डाउन माॅडलों को असेंबल किया जाता है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

लेम्बोर्गिनी भारत में हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी को भी जल्द ही लाॅन्च कर सकती है। लेम्बोर्गिनी ने उरुस के 10,000वें यूनिट का उत्पादन पिछले साल सितंबर में पूरा किया था। कंपनी ने उरुस एसयूवी का उत्पादन 2018 में शुरू किया था और उसके बाद से ही यह कंपनी ही सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

उरुस की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी की पॉवर के साथ 850 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह लेम्बोर्गिनी की सबसे पॉवरफुल कारों में शुमार है।

लेम्बोर्गिनी की इस काॅन्सेप्ट कार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें इसमें क्या है खास

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini V12 gran turismo concept unveiled features engine details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 7, 2021, 19:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X