इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां की पुलिस को सुपर कार्स दी जाती हैं। इनमें से एक ऐसी ही जगह इटली है, जहां की पुलिस को गश्त के लिए लेम्बोर्गिनी जैसी सुपर कार दी जाती है। ताजा जानकारी के अनुसार इटली पुलिस ने एक हॉस्पिटल से किडनी को दूसरे हॉस्पिटल तक पहुंचाया है।

इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

इस काम के लिए इटली पुलिस ने सुपर-फास्ट कार लेम्बोर्गिनी का इस्तेमाल किया है। पुलिस अधिकारियों ने किडनी को पहुंचाने के लिए 310 मील यानी करीब 500 किमी की दूरी तय की है। पुलिस ने इस दूरी को 143 मील प्रति घंटे यानी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तय किया था।

इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

पुलिस इस किडनी को पहुंचाने के लिए ब्लू और व्हाइट कलर की लेम्बोर्गिनी हुराकैन एलपी 610-4 को इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया गया था और तभी से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों को अस्पताल तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लगे थे। यह आम तौर पर इस दूरी को तय करने में किसी को भी छह घंटे का समय लगता है। बता दें कि ट्रांसपोर्टिंग ऑर्गन्स, प्लाज़्मा और टीके पुलिस की लैंबोर्गिनी हुरकान का प्राथमिक कार्य है।

इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

कंपनी अंगो के लिए कार में एक स्पेशल कूल्ड बॉक्स का इस्तेमाल करती है। बता दें कि साल 2015 में लेम्बोर्गिनी ने इतालवी राज्य की पुलिस को नई हुराकन एलपी 610-4 तोहफे के तौर पर दी थी, इसके पहले कंपनी ने साल 2008 में गैलार्डो एलपी 560-4 को भी दिया था।

इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 5204 सीसी का 10 सिलेंडर वी शेप, 4-वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 602 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इटली पुलिस ने अस्पताल में किडनी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की लेम्बोर्गिनी हुराकन, देखें वीडियो

भारत की बात करें तो लॉकडाउन के समाप्त होने के साथ ही लेम्बोर्गिनी ने तीन नई कारें, हुराकन आरडब्ल्यूडी स्पाईडर, सिआन रोडस्टर और एसेंजा एससीवी 12 को लॉन्च किया है। कंपनी ने 10,000 उरुस और अवेंटाडोर के निर्माण की उपलब्धि भी हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Used By Italian Police Transports Kidney 500 Kms In 2 Hours Video Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X