Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

भारत में ज्यादातर लोग कार खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में जरूर जानने की कोशिश करते हैं। भारतीय ज्यादातर ऐसी कार लेना पसंद करते हैं, जो कि बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही अच्छा माइलेज भी प्रदान करें। लेकिन कुछ लोगों का सवाल होता है कि लग्जरी कारें असल में कितना माइलेज देती है।

Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

तो इस सवाल का जवाब हम आपको एक लग्जरी कार की टेस्ट ड्राइव के वीडियो के जरिए देने जा रहे हैं। आज जिस कार के माइलेज के बारे में हम बताने जा रहे है, वह लेम्बोर्गिनी उरूस मॉडर्न-डे एसयूवी है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि यह कार भारतीय सड़कों पर कितना माइलेज देती है।

Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

इस एसयूवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लेम्बोर्गिनी उरूस को बैंगलोर की सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है और इस कार के डिस्प्ले पर इसकी माइलेज देख कर आपको बहुत बड़ा झटका लग सकता है। इस वीडियो को ‘कैच ए मील' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

MOST READ: केंद्र सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए वाहन कंपनियों को कीमत में कटौती का दिया सुझावMOST READ: केंद्र सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए वाहन कंपनियों को कीमत में कटौती का दिया सुझाव

Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

नियॉन ग्रीन हाइलाइट्स के साथ यूरस के ऑल-ब्लैक केबिन हाईलाइट के अलावा इस वीडियो में सबसे दिलचस्प बात इसके माइलेज के बारे में है। इस कार का मालिक एक खाली सड़क पर इस कार के एक्सलरेशन को दिखाने की कोशिश करता है।

Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

एक एक्सलरेशन के बाद इस एसयूवी के स्पीडोमीटर पर नंबर इस तरह से बढ़ते हैं, जिनको देखकर आश्यर्च होता है। इस एसयूवी ने कुछ सौ मीटर की दूरी में ही 120 किमी/घंटे की रफ्तार को छू लिया। माइलेज के बारे में पूछे जाने पर कार ओनर ने बताया कि इसके क्लस्टर में केवल 2.4 किमी/लीटर का माइलेज दिख रहा है।

MOST READ: होंडा लेकर आया एक्टिवा 6जी, सीडी100 सहित अन्य मॉडलों पर फेस्टिव ऑफरMOST READ: होंडा लेकर आया एक्टिवा 6जी, सीडी100 सहित अन्य मॉडलों पर फेस्टिव ऑफर

ओनर का कहना है कि जब इस कार के कोर्सा मोड को ऑन कर दिया जाता है, तो यह केवल 1.3 से 1.8 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कॉर्सा मोड कार को ट्रैक-रेडी बनाता है और कार में मौजूद सारी ताकत का इस्तेमाल करता है।

Lamborghini Urus Mileage: लेम्बोर्गिनी उरूस एक लीटर पेट्रोल में कितना चलती है? देखें वीडियो

बता दें कि लेम्बोर्गिनी उरूस 5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ आती है और इसकी कीमत कस्टमाइजेशन के आधार पर बढ़ती जाती है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 641 बीएचपी की पॉवर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Urus Mileage On Indian Roads Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 18, 2020, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X