Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

इटली की कार निर्माता लेम्बोर्गिनी अपनी सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए जानी जाती है। लेम्बोर्गिनी की कारें दुनिया की कुछ महंगी कारों में गिनी जाती हैं। यही कारण है कि कई लोग इस कार को एक दिन चलाने का सपना देखते हैं। हालांकि, कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ नई तरकीब निकाल लेते हैं। कई बार लोग अपनी कार को लेम्बोर्गिनी के लुक जैसा मॉडिफाई करा लेते हैं।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

भारत में कार मॉडिफिकेशन आम है, कार गैराज या रिपेरिंग सेंटर चलने वाले काफी कम कीमत पर कार मॉडिफिकेशन करते हैं। वहीं, कई हुनरमंद लोग पैसे की बचत करने के लिए खुद ही किसी पुरानी कार को मॉडिफाई कर लेते हैं। अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी लेम्बोर्गिनी कार को देखा गया है जिसे पूरी तरह कबाड़ से बनाया गया है।

इस कार का वीडियो यूट्यूब पर अरुण स्मोकी नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ के इस्तेमाल से लेम्बोर्गिनी बनाई गई है। यह कार पूरी तरह हैंड मेड है इसलिए कार हर जगह कहीं न कहीं पचकी हुई है। कार को ग्रीन कलर देने के लिए इसे हरे रंग के पोस्टर से ढका गया है।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

यह कार कहीं से भी स्मूथ नहीं दिखती है और इसकी फिनिशिंग में भी काफी कमी है। इंटरनेट पर अब तक देखे गए लेम्बोर्गिनी के रेप्लिका से यह कार बिलकुल अलग दिखती है।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

इस रेप्लिका के सभी बाहरी पैनल फ्लेक्स बैनर से बने हैं। हेडलाइट, एयर डक्ट सभी हाथ से बनाये गए हैं और जब हम कार को देखते हैं तो यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। केरल के इडुक्की जिले के रखें वाले अनस ने इस कार को बनाया है। अनस बचपन से ही कारों में रुचि रखते थे और बहुत लंबे समय से कार बनाने की योजना बना रहे थे।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

इस रेप्लिका के निर्माण के पीछे मुख्य उद्देश्य उन चीजों का उपयोग करना था जो आम तौर पर लोग फेंक देते हैं। कार में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री ऐसी चीज है जिसे लोगों द्वारा फेंक दिया गया था।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

फ्रेम और अलॉय व्हील को पास के गैरेज से बनाया गया है। वीडियो में बताया गया है कि फ्रेम तैयार हो जाने के बाद, उन्होंने गैरेज से अलॉय व्हील्स को बनाया जिसके बाद पास के एक गैराज से मारुति 800 के पुराने टायर को खरीदा।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

लेम्बोर्गिनी की तरह, इंजन को पीछे की तरफ रखा गया है और इसमें एक ग्लास टॉप भी है। इस रेप्लिका में इस्तेमाल किया गया इंजन हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल का है। फ्यूल फिलर कैप को पुराने प्लास्टिक कैन से बनाया गया है। इसमें वायरिंग, लाइट और सभी इलेक्ट्रॉनिक्स को अनस ने खुद ही लगाया है।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

अनस बताते हैं कि उन्होंने इस कार को यूट्यूब में वीडियो देखकर तैयार किया है। इस रेप्लिका के अंदर पॉवर विंडो स्विच, म्यूजिक सिस्टम, रिवर्स और फ्रंट व्यू कैमरा और एक स्पीडो मीटर लगाया गया है।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

कार में एक साउंड सिस्ट भी लगाया गया है। कार के अंदर डैशबोर्ड को भी कबाड़ से ही बनाया गया है। डैशबोर्ड में सभी उपकरणों के कण्ट्रोल सिस्टम को लगाया गया है। इन्हे संचालित करने के लिए कई स्विच भी लगाए गए हैं। कार में चार गियर के साथ एक रिवर्स गियर भी लगाया गया है।

Lamborghini Replica Made From Scrap: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

सबसे मजे की बात तो यह है कि इस कार में हीरो ग्लैमर का 125 सीसी इंजन लगाया गया है। कार के अंदर दो लोगों की बैठने की जगह दी गई है। यह कार लेम्बोर्गिनी के ओरिजिनल मॉडल से काफी छोटी है जिसके कारण इसमें अंदर जाने और बहार आने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

Image Courtesy: Arun Smoki

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini replica made from scrap. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X