तस्‍वीरों में देखिये • जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

By Ashwani

यदि आपके आंखों के सामने आपकी करोड़ो की सम्‍पत्‍ती जलकर खाक हो जाये तो शायद आप अपना होश खो बैठें। खैर किसी के लिये भी करोड़ो रूपये का यूं धुयें में उड़ जाना आसान बात नहीं होगी।

कुछ ऐसा ही मामला देश की राजधानी में भी देखने को मिला। जहां करोड़ो रूपये की ऑरेंज लेम्‍बोर्गिनी गलार्डो कार सड़क पर देखते-देखते आग का गोला बन गई और वहां खड़ा कार मालिक तमाशाबीन बना रहा।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍मय से आपको बताते हैं इस पूरे वाक्‍ये के बारें में।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें किस प्रकार ये कार सड़क पर धू-धू कर जल उठी।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

आपको बता दें कि, ये वाक्‍या दक्षिण दिल्‍ली के बदरपुर इलाके में हुआ, जहां पर एक ओवरब्रीज के नीचे लेम्‍बोर्गिनी गलार्डो कार में आग पकड़ ली।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

बताया जा रहा है कि, इस कार में पीछे की तरफ ऑयल लीक होने के चलते आग पकड़ी है, हालांकि अभी इस कार में आग लगने के कारणों के बारें में छान-बीन की जा रही है, ताकि कारण को और भी स्‍पष्‍ट किया जा सके।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

जब ये हादसा हुआ उस समय ये कार पास के ही सर्विस सेंटर से होकर आ रही थी, अब इस घटना के पिछे कौन जिम्‍मेदार है यानी की वो सर्विस सेंटर या फिर वो व्‍यक्ति जो कि कार ड्राइव कर रहा था। इस बारें में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में लेम्‍बोर्गिनी की इस कार की कीमत 2.7 करोड़ रूपये है।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

दुनिया भर में लेम्‍बोर्गिनी गलार्डो अपने बेहतरीन इंजन और स्‍पीड के लिये जानी जाती रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने 5.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

जब करोड़ो की इस लेम्‍बोर्गिनी कार में लगी आग

गालार्डो को कंपनी ने कुछ वर्ष पूर्व ही भारत में लॉन्‍च किया था और इस कार से कंपनी को काफी उम्‍मीदें थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
An orange Lamborghini Gallardo catches fire in Delhi and bystanders could do nothing else but watch it go up in flames! The owner however, was able to get away unharmed.
Story first published: Wednesday, August 26, 2015, 11:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X