बिक रही है क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

अगर आप सुपर कारों के शौकीन हैं और एक स्पोर्ट्स कार के लिए करोड़ों खर्च करना चाहते हैं तो आपको एक बेहद स्पेशल स्पोर्ट्स कार मिल सकती है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा इस्तेमाल की गई लेम्बोर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo) को सेल पर रखा गया है। यह लेम्बोर्गिनी गैलार्डो 2013 के मॉडल की है जिसे 2015 में विराट कोहली ने खरीदा था।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

चली है सिर्फ 10,000 किलोमीटर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ज्यादा दिन तक इस कार का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने साल 2015 में इसे खरीदा था जिसके कुछ सालों बाद ही इसे बेच दिया था। फिलहाल, यह कार कोच्ची के रॉयल ड्राइव से पास बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां इस कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपये रखी गई है। यह एक नारंगी रंग की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो है जो पूरी तरह नए कंडीशन में है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

इस कार में है पॉवरफुल इंजन

लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कारें और एसयूवी बनाती है। स्पोर्ट्स ट्रैक पर दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी अपनी कारों में बेहद पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल करती है। लेम्बोर्गिनी गैलार्डो में 5.2-लीटर, V10 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है 560 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। यही नहीं, यह कार केवल 4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 324 किमी/घंटा है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

2013 तक हुआ उत्पादन

इटली की कंपनी लेम्बोर्गिनी ने गैलार्डो स्पोर्ट्स कार मॉडल का निर्माण 2003 से 2013 तक किया जिसके बाद कंपनी ने इस कार का उत्पादन बंद कर दिया। यह कार हार्ड टॉप और कनवर्टिबल रूफटॉप वेरिएंट में बनाई जा रही थी। विराट कोहली की जो कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, वह कनवर्टिबल रूफटॉप मॉडल है जिसकी छत बस एक बटन दबाते ही खुल सकती है और बंद हो सकती है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

कोहली है लग्जरी कारों के शौकीन

आपको बता दें कि विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। उनके गराज में Audi R8, AudiQ7, Land Rover Range Rover और Bentley Flying Spur जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इसके अलावा विराट Audi R8 V10 के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। जबकि भारत में Bentley Flying Spur की शुरूआती कीमत 3.50 करोड़ रुपये है। आइये डालते हैं विराट कोहली की लग्जरी कारों की कलेक्शन पर एक नजर।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

Audi R8

विराट के पास लग्जरी कार ब्रांड ऑडी की Audi R8 V10 कार है। यह उनकी कुछ सबसे पुरानी कारों में शामिल हैं। वे कई बार इस कार में सफर करते देखे गए हैं। विराट ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर भी है इसलिए वे ऑडी की नई कारों को अपने गराज में शामिल करते रहते हैं। इस कार की कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

Audi Q7

विराट के पास ऑडी की एक और शानदार कार Audi Q7 एसयूवी भी है। यह कार महज 5 सेकंड में 100‍ किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है। भारत में इसकी कीमत 70 लाख रुपये है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

Land Rover Range Rover

विराट के पास बिर्टिश कार निर्माता Land Rover की ऑफ रोडर Range Rover एसयूवी भी है। यह कार ऑफ रोडिंग में अपनी क्षमताओं के लिए जानी जाती है। भारत में ऑफ रोडिंग के शौकीन इस कार को बेहद पसंद करते हैं। भारतीय बाजार में Land Rover Range Rover की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

विराट कोहली की लेम्बोर्गिनी कार अब बिक्री के लिए है उपलब्ध, 1.35 करोड़ रुपये में ले जाएं घर

Bentley Flying Spur

विराट की गराज में शामिल Bentley Flying Spur सबसे लग्जरी और महंगी कार है। विराट दिल्ली में कई बार सफेद रंग की बेंटले फ्लाइंग स्पर चलाते दिखे हैं। भारत में Bentley Continental Flying Spur बेस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.41 करोड़ रुपये है, वहीं इसके टॉप-एंड वैरियंट की कीमत 3.93 करोड़ रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini gallardo available for sale once owned by virat kohli
Story first published: Monday, September 20, 2021, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X