लेम्बोर्गिनी ड्राइवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार लोगों को काफी पसंद आ रही है। पुराने वैरिएंट के मुकाबले नए वैरिएंट में कई बदलाव किये गए हैं। इसके डिजाइन को बदल दिया गया है जिससे यह कार प्रीमियम लुक के साथ पहले से अधिक आकर्षक लग रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी कई बार अपने प्रशंषकों से नए थार की डिजाइन को लेकर प्रसंशा पा चुके हैं।

लेम्बोर्गिनी ड्राईवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

हाल ही में ट्विटर पर आनंद महिंद्रा के एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे लेम्बोर्गिनी चला रहा एक व्यक्ति रास्ते में खड़ी महिंद्रा थार को देखकर उसके बारे में जानने के लिए अपनी कार रोक कर बहार आ जाता है।

लेम्बोर्गिनी ड्राईवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

वीडियो शेयर करते हुए फैन ने कहा कि महिंद्रा थार इतनी पॉपुलर कार है कि लोग अपनी लेम्बोर्गिनी रोक कर इसे देख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जाते समय लेम्बोर्गिनी चला रहा व्यक्ति महिंद्रा थार को खरीदने की इक्षा जाहिर करता है।

लेम्बोर्गिनी ड्राईवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

नई महिंद्रा थार की बात करें तो इसका डिजाईन काफी मॉडर्न है। इस कार का बॉक्सी डिजाइन काफी आकर्षक है साथ ही डिजाइन में अपग्रेड के कारण यह कार पहले से कहीं अधिक अपीलिंग लगती है।

नई महिंद्रा थार की फीचर्स की बात करें तो, इसमें कन्वर्टिबल में फोल्डिंग सॉफ्ट टॉप रूफ दिया गया है जिसे आसानी से खोला और लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आईपी54 डस्ट व वाटर प्रोटेक्शन, स्विच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम, पॉवर विंडो के लिए दी गयी है। इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि ऑफरोअडिंग के दौरान इंटीरियर में किसी भी तरह की समस्या ना हो।

लेम्बोर्गिनी ड्राईवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

नई महिंद्रा थार को दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

लेम्बोर्गिनी ड्राईवर ने महिंद्रा थार देखने के लिए रोकी कार, फैन ने किया ट्वीट

यह कार 4X4 व्हील ड्राइव विकल्प के साथ उपलब्ध है। नई महिंद्रा थार को पूर्ण रूप से ऑफ रोड के बेहतर अनुभव के लिए तैयार किया गया है, इसमें 226 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस तथा 650 मिमी गहरे पानी में चलने की क्षमता दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini driver stops car to see Mahindra Thar fan tweets Anand Mahindra. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 15, 2020, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X