Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

कुणाल खेमू बाइक व कार के बड़े दीवानें हैं और अपनी बाइक कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं, उनके पास ढेर सारी बाइक्स है और उन्हें चलाते और ट्रिप पर जाते हुए काई बार देखें जा चुके हैं। कुणाल खेमू ने अब अपने कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस जोड़ लिया है, जो कि बेहतरीन एडवेंचर-टुअरर बाइक है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

कुणाल खेमू ने बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही इस पर उन्हें घूमते हुए देखा गया है। वह इस बाइक पर राइड पर जाते हुए देखें जा सकते हैं, इस बाइक के चुनाव से ही माना जा सकता है कि वह एडवेंचर राइड के कितने शौक़ीन है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

बात करें बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस को कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड एडवेंचर और स्टैंडर्ड प्रो शामिल है। नए इंजैक्टर्स और जेट कूलिंग, अपडेटेड स्लिपर क्लच और नया गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 6.5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और ब्ल्यूटूथ के साथ आता है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस को दो राइडिंग मोड के साथ ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है। बाइक के साथ कई कम्फर्ट पैकेज भी मिलते हैं जिसमें क्रोम प्लेटेड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और आरडीसी टायर प्रेशर कंट्रोल दिया गया है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक्स के साथ टूरिंग पैकेज भी उपलब्ध कराया है जिसमें डायनामिक ईएसए, कीलेस राइड, क्रूज़ कंट्रोल, सेंटर स्टैंड, दोनो ओर केस होल्डर दिया गया है। अंत में डायनामिक पैकेज प्रो राइडिंग मोड्स के साथ आता है जिसमें एबीएस प्रो, डेटाइम राइडिंग लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

बात करें इनके तीनों वैरिएंट की तो इनके लुक में काफी कम अंतर है लेकिन अगर उपकरण की बात करें तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। आर1250 जीएस एडवेंचर वेरिएंट में ऑफ-रोड-स्पेक स्पोक व्हील दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में अलॉय व्हील लगा है। स्टैंडर्ड वेरिएंट (20-लीटर) के मुकाबले एडवेंचर वेरिएंट (30-लीटर) का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

यह 1254 सीसी का अपडग्रेडेड ट्विन-सिलेंडर, बॉक्सर इंजन है जो 136 बीएचपी का पॉवर और 143 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक की अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है। इसके साथ ही इस बाइक में बीएमडब्ल्यू का वैरिएबल कैमशाफ्ट कंट्रोल तकनीक 'शिफ्टकैम' दिया गया है।

Kunal Khemu's New Bike: कुणाल खेमू ने अपने कलेक्शन में जोड़ी बीएमडब्ल्यू की यह शानदार बाइक, देखें

कुणाल खेमू के पास एमवी अगस्ता, डुकाटी जैसी कंपनियों की बाइक है, जिनमें वह घूमते रहते हैं। एक बार तो बिना हेलमेट के घूमते हुए देखें जाने पर चालान भी कटा था और उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kunal Khemu Adds BMW R1250 GS In His Collection. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 15:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X