बस वाला चला रहा था गलत साइड पर गाड़ी, केटीएम ड्यूक वाले ने रुकवाकर लगाई लताड़

अक्सर भारत में कई बार लोगों को गलत साइड पर वाहन चलाते देखा जाता है, इसके लिए कई जगह पर जुर्माने का प्रावधान भी लाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग गलत साइड पर ही चलाते है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है जिसमें हाईवे पर एक गलत साइड से आती बस से एक केटीएम ड्यूक 390 वाला ठुकते-ठुकते बचा है। इस घटना से गुस्सा होकर केटीएम ड्यूक राइडर ने बस को आगे जाकर रुकवा दिया।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

देखा गया है कि भारत में हाईवे पर लंबी दूरी तय करने से बचने के लिए बस, कार, बाइक आदि गलत साइड में चलना पसंद करते है, हालांकि इस वजह से पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी हुई है लेकिन लोग इससे सबक नहीं लेते है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

आगे जाकर केटीएम वाले ने बस को रुकवाकर खूब लताड़ लगायी है लेकिन बस वाले भी खुद की गलती होने के बावजूद भी बाइक वाले से भिड़ते हुए देखे जा सकते है। कई बार यह बड़े झगड़े का रूप भी ले लेता है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

हालांकि अंत में जाकर बस वालों ने अपनी गलती मानी भी लेकिन लगातार गलत साइड पर ही चलते रहे। यह आगे चलकर और भी खतरनाक हो सकता है तथा तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों से टक्कर भी हो सकती है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

इस तरह हाईवे पर गलत साइड का उपयोग करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। साथ ही हर बार इस तरह की बहस में भी नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि हाईवे पर इस तरह के झगड़े भयानक रूप ले लेते है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

भारतीय हाईवे पर यू-टर्न लेने की बहुत ही कम जगह होती है इसलिए कई लोग ईंधन और समय की बचत के लिए गलत साइड में चलने का निर्णय लेते है जो कि कई बार बहुत ही भयानक परिणाम में तब्दील हो जाता है।

Most Read: हाईवे पर चलते समय होते है यह 7 बड़े खतरें, आप भी होंगे इनसे अनजान

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

इस घटना से यह भी पता चला कि हाईवे पर किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा इनका सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। हाईवे पर अक्सर वाहन तेज रफ्तार से चलते है ऐसे में अचानक से वाहन आन पर कई बार वाहन का बैलेंस भी बिगड़ जाता है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

इस तरह की दुर्घटनाओं से अपने आप को बचाने के लिए लेन नियमों का हमेशा पालन करें तथा इसका कोई उलंघ्घन करते पाया जाता है तो किसी भी प्रकार की बहस में पड़ने की बजाय नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

हाईवे पर चलते समय इसलिए वाहन के ब्रेक, हैंडलिंग बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि कई बार आप अपनी गलती से नहीं वरन दूसरे की गलती से किसी घटना का शिकार हो सकते है। इसलिए पहले से ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बस को केटीएम ड्यूक 390 वाले ने रुकवाकर लगायी लताड़

हाल ही में हैदराबाद की एक घटना सामने आयी थी जिसमें गलत साइड में वाहन चलाने के जुर्म में 6 लोगों को कोर्ट ने 2 दिन की सजा सुनाई थी। गलत साइड में चलाने से आप अपने साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

हाईवे पर चलते समय आप हमेशा नियमों का पालन करते हुए चले तथा इस तरह के नियमों तोड़ने वालों से बचकर चले। आये दिन हाईवे पर दुर्घटना की खबरें आती रहती है जिसमें गलत साइड में चलना, लेन नियमों का पालन ना करना जैसे कारण सामने आते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
ANGRY KTM Duke 390 rider STOPS state transport bus coming on the wrong way. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 26, 2019, 16:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X