बच्चों ने चुरा ली 8 करोड़ की 46 कारें, जाने क्या हुआ उनका हश्र

अमेरिका के नाॅर्थ कैलिफोर्निया से कार चोरों का एक ऐसा मामला सामने आया जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा आखिर चोरी भी ऐसे हो सकती है। दरअसल, यह मामला नार्थ कैलिफोर्निया का है जहां कार चोरों ने एक-एक कर के लगभग 13 शोरूम से 46 कारें चुरा ली और किसी को खबर तक नहीं हुई।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

चोरों ने 17 मार्च से लेकर अब तक कुल 46 कारें चुरा चुके हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 8.5 करोड़ रुपये है। चोरों ने ऑडी, शेवरले, फोर्ड, होंडा, लेक्सस, सुबारू, टोयोटा और वोल्वो के शोरूम से कारें चुराई हैं।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित है जिस वजह से किसी को चोरी कि भनक तक नहीं लगी। हालांकि, मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 चोरों को पकड़ लिया है।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

चोरों का पता लगाने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि इन 19 चोरों में लगभग सभी चोरों की उम्र 16 साल से कम है जो की अमेरिका में ड्राइविंग शुरू करने की कानूनी उम्र होती है।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

पकडे़ गए सिर्फ एक चोर की उम्र 16 साल है जबकि कुछ दुसरे चोरों की उम्र सिर्फ 9 साल ही है। चोरी की गई 46 कारों में से 40 कारों को ढूंढ लिया गया है जबकि 6 कारों की पुलिस तलाश कर रही है।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि उनकी उम्र इतनी कम है की उन्हें कस्टडी में नहीं रखा गया है। इसके बजाय पुलिस ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस वाले डिटेंशन सेंटर में रखा है जहां उनकी निगरानी कैमरे करे रहे हैं।

अमेरिका में 19 चोरों ने चुराई 46 कारें, 9 साल को सबसे छोटा चोर

इस घटना के बाद पुलिस लोकल कार डीलरों को उनके शोरूम की बेहतर सुरक्षा के सुझाव दे रही है ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं दोहराई जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kids steal 46 cars worth over 8 crores details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X