Just In
- 27 min ago
Maruti Suzuki Car Sales Feb 2021: मारुति सुजुकी ने बीते माह बेचे कुल 1,64,469 वाहन, हुई 11.8% की बढ़त
- 58 min ago
Mercedes A-Class Limousine Review Video: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन चलाने में है कैसी?
- 1 hr ago
MG Motor Car Sales February 2021: एमजी मोटर ने फरवरी में बेची 4,329 कारें, बिक्री 215% बढ़ी
- 1 hr ago
Atum 1.0 e-Bike Delivery Starts: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- Movies
आलिया भट्ट और शाहरुख खान की नई फिल्म 'डार्लिंग्स', टीजर वीडियो- ऐसी होगी कहानी
- Education
ICSE ISC Exam 2021 Date Sheet Time Table: ICSE ISC बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट टाइम टेबल PDF डाउनलोड करें
- News
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लगवाया कोरोना का टीका
- Sports
विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड को दी सलाह- पिच पर रोना बंद करो, खेल में सुधार करो
- Finance
अच्छी खबर : फैक्ट्री गतिविधियों में लगातार सातवें महीने हुई बढ़ोतरी
- Lifestyle
त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Kia Sonet Modification: सामने आया किया साॅनेट का पहला माॅडिफाइड अवतार, देखें
किया ने 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी की पहली कार किया सेल्टोस थी जिसकी बिक्री काफी प्रभावशाली रही और आज भी यह बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल है। इसके बाद कंपनी ने कार्निवाल एमपीवी को लॉन्च किया, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में किया सॉनेट को भी लॉन्च किया गया जिसकी बिक्री सुपर हिट चल रही है।

सॉनेट अब सड़कों पर सामान्य रूप से देखी जा सकती है और इसकी सफलता के पीछे मुख्य कारण इसका डिजाइन और फीचर्स की लंबी सूची है। बाजार में किसी भी अन्य कार की तरह, सॉनेट के लिए आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज उपलब्ध हो गए हैं।

अब देश भर से मॉडिफाइड किया सॉनेट की तस्वीरें सामने आने लगी है। ऐसी ही मॉडिफाइड किया सॉनेट का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है जिसमे 20-इंच के आफ्टर मार्किट अलॉय व्हील लगाए गए हैं।
MOST READ: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक
वीडियो को inder i rider नाम के एक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक एलॉय व्हील ने एसयूवी के दिखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। किया सॉनेट में 16-इंच के फैक्ट्री फिटेड एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं।

हालांकि, कार के ओनर ने इसमें 20-इंच का अलॉय व्हील लगा दिया है। इंटरनेट पर मौजूद यह किया सॉनेट की पहली मॉडिफाइड मॉडल है जिसमे आफ्टर मार्केट अलाॅय व्हील्स लगाए गए हैं। अलॉय व्हील्स के अलावा कार में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
MOST READ: कबाड़ से बना दी लेम्बोर्गिनी कार, लगा है बाइक का इंजन

इस कार में 20-इंच का ब्लैक अलॉय व्हील लगाया गया है जिसमे सिल्वर स्पोक दिए गए हैं। यह कार किया सॉनेट का टॉप ट्रिम GT लाइन है जो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

किया सोनट फीचर से भरपूर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, वर्तमान में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली एसयूवी है। इसका मुकाबला मारूति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र जैसी एसयूवी से है और हाल ही में इसमें टक्कर में निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया गया है।

सेल्टोस की तरह, किया सॉनेट के साथ विभिन्न प्रकार के इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं। यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें पहला, 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82 Bhp पॉवर और 115 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। अगला 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 118 Bhp पॉवर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है।

यह इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और iMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है। अंतिम इंजन 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 98 Bhp पॉवर और 240 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 113 Bhp पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Source: Cartoq